करियरधारमध्य प्रदेश

लहसून की उपज का सही दाम नहीं मिलने पर सडक किनारे फैकी,दसई किसान सुनील पाटीदार का विडिओ वायरल।

एमपी धार -भले ही सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाकर किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर रही है लेकिन मध्यप्रदेश के धार जिले सरदारपुर तहसील के दसई गांव युवा किसान सुनील पाटीदार ने अपनी लहसून की उपज का दाम कम मिलने के कारण लहसून से भरी ट्राली सडक पर फैक दी। दरअसल दसई के एक किसान का वीडियो सामने आया है। वह 20 क्विंटल लहसुन लेकर इंदौर स्थित मंडी में बेचने गया था। किसान को मंडी में सही भाव नहीं मिला तो उसने गुस्से में सड़क किनारे लहसुन को फेंक दिया है। किसान सुनील पाटीदार ने बताया कि मेरा लहसून फेकने का कारण कि खर्चा नही पुर रहा था इस कारण मैेंने अपनी लहसून फेक दी। मुझे एक बीघा में 25 हजार रूपए का खर्चा आया पकाने में। मंडी में ले गया तो 500 रूपए क्विंटल के हिसाब से बिकी। मुझे नहीं पूरा तो मैंने लहसून फैक दी।
भोज न्युज के प्रधान संपादक नयन लववंशी ने खेत पर पहुंचकर सुनील पाटीदार जाना कि,मेरा लहसून फेकने का कारण कि खर्चा नही पुर रहा था, इस कारण मैेंने अपनी लहसून फेक दी। मुझे एक बीघा में 25 हजार रूपए का खर्चा आया पकाने में। मंडी में ले गया तो 500 रूपए क्विंटल के हिसाब से बिकी। मुझे नहीं पूरा तो मैंने लहसून फैक दी। मेरे पास तीन बीघा की लहसून थी और मैंने एक बीघा की बेच दी और दो बीघा की बचा ली थी। 3 बीघा में 60 हजार रूपए का तो खर्चा हो गया। आज उसको बेचने जाऊ तो मुझे 60 हजार रूपए भी नहीं आए, तो क्या करे किसान, परेशान है किसान। सोशल मिडिया पर सुनील पाटीदार की विडिओ लोगो को पसंद आ रही है वही किसानो का दर्द बया कर रही है , ऐसे ऐसे कई किसान है जो अपनी खुन पसीने के मेहनत का उचित मूल्य नही मिलने से दुखी व परेशान है ऐसे सरकार से यही चाहते है कि सरकार किसानों के बारे में कुछ सोचे। सरकार कहती है कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, तो कैंसे कर देंगे। अगर ऐसे ही किसान अपनी फसल फैकता रहा तो आय दो गुनी तो नहीं कम हो जाएगा। इसलिए सरकार से यही चाहते है कि सरकार किसानों के बारे में कुछ सोचे।

नयन लववंशी

प्रधान संपादक

6261746002

नयन लववंशी

प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Close