धारमध्य प्रदेश

पंडित प्रदीप जी मिश्रा के मुखारविंद से कोटेश्वर मे शिव महापुराण कथा महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण मे,सेवादारो को दिया प्रशिक्षण व प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियो को निमंत्रण पत्र भेजे शरद सिंह सिसोदिया ने।

मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर तहसील के प्रसिद्व तीर्थ स्थल पर शुक्रवार 24 मार्च से प्रारंभ होने वाली पंचपुष्प श्री शिव महापुराण कथा की तैयारियां अंतिम दौर मैं पहुंच रही है आयोजन में विभिन्न प्रकार की सेवा देने वाले समस्त सदस्यों कि मंगलवार को कथा स्थल पर बैठक ली गई। अपनी रुचि अनुसार सेवा का क्षेत्र चुनने वाले सदस्यों को उनके कार्य अनुसार क्रियान्वित करने के तरीके बताएं। भोजन व्यवस्था मैं ध्यान पूर्वक परोसगारी करने एवं भोजन प्रसाद का अपव्यय ना होने की जानकारी दी। इसी प्रकार निशुल्क पार्किंग व्यवस्था में अपने वाहन सुरक्षित रखने एवं पुनः उन्हें सुपुर्दगी देने के दौरान टोकन गुम होने की स्थिति में उसकी पुष्टि किए जाने के उपाय बताएं। उपस्थित युवाओं एवं महिलाओं के बीच आयोजक शरद सिंह सिसोदिया ने कहा कि यह आपका अपना आयोजन है,आपकी सूझबूझ सक्रियता व सहभागिता से ही सफलता के आयाम स्थापित होंगे। सभी सेवादारों एवं श्रद्धालुओं से अपने सामर्थ्य अनुसार अपनी सेवा सुनिश्चित कर आयोजन को निर्विवाद रूप से सफल बनाने का आह्वान किया।
गौरतलब है कि 24 मार्च से 28 मार्च तक पांच दिवसीय संगीतमय पंचपुष्प श्री शिव महापुराण कथा स्वर्गीय शिवकुमार सिंह सिसोदिया इंदौर एवं स्वर्गीय ओम प्रकाश पांडे नागदा की स्मृति में शरद सिंह सिसोदिया द्वारा कथा आयोजित की जा रही है। कथा का प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा वाचन करेंगे। इस कथा में प्रतिदिन पंडित मिश्रा द्वारा पांच पुष्प जो कौन से शिवलिंग को चढ़ाने से कौन सी बाधा दूर होती है एवं जीवन में आए कष्ट दूर होते हैं, के बारे में विस्तृत रूप से वर्णन कर बताया जाएगा। आयोजन को लेकर समूचे अंचल में खासा उत्साह व्याप्त है। मंगलवार को भी सैकड़ों महिलाएं जो सेवादार सूची में पंजीकृत है वह भी बैठक में शामिल हुई।

आयोजन समिति की और से प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण पत्र सौंपे

शिव महापुराण कथा आयोजन समिति की ओर से सोमवार को जिले के प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर प्रियंक मिश्र, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ राजनीतिक व्यक्तियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, विधायक नीना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मैडा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक, भोज उत्सव समिति के साथ जिले के समस्त विधायकों को समिति के राजेंद्र जाट मिनेश पाटीदार, भूपेंद्र जाट, चेतन सिंह राठौर आदि ने निमंत्रण पत्र भेंटकर कथा में शामिल होने का आग्रह किया गया है।

धर्मालुओं की सेवा में रहेंगे ये गांव तत्पर
मंगलवार को आयोजित बैठक में निर्धारित की गई सेवाओं में पानी की व्यवस्था कोद, भोजन के लिए बिडवाल, स्वच्छता का जिम्मा कानवन, वाहन पार्किंग रतनपुरा, मेला संचालन जलोदिया, मंदिर पूजा पाठ श्रृंगार भारती परिवार कोटेश्वर, मंदिर परिसर स्वच्छता ग्राम रक्षा समिति कोद एवं समूचे आयोजन की सुरक्षा का जिम्मा बजरंग दल एवं झरीपाडा के 50 सदस्यों ने संयुक्त रूप से लिया है। इसके अतिरिक्त कथा के दौरान पांडाल में उपस्थित जनसमुदाय को पेयजल की व्यवस्था महिला इकाई संभालेगी।
सेवादारों के प्रवेशिका कार्ड किए वितरित
मंगलवार को आयोजित बैठक में संपूर्ण आयोजन में सेवा देने के लिए पंजीकृत किए गए सदस्यों के प्रवेशिका कार्ड एलाउंसमेंट करके संबंधित व्यक्तियों एवं महिला इकाइयों को उनके हाथों में प्रदान किए गए सैकड़ों की तादाद में महिलाएं भी उपस्थित रही। बैठक में कमल सिंह पटेल अभिषेक सिंह राठौर (टिंकू बना),मनीष बोकाडिया, श्याम अग्निहोत्री,पाटीदार समाज के तहसील अध्यक्ष मिनेश पाटीदार, निरंजन सिंह पिटगारा, कैलाश गुप्ता,भूपेंद्र जाट, दिनेश रघुवंशी,राकेश कामदार,अश्विन पाटीदार,सरपंच संतोष मुनिया, लोकेंद्र सिंह डोडिया,गोवर्धन पालोत्रा, सारिका बाफना, पाटीदार समाज महिला इकाई तहसील अध्यक्ष सारिका सुरेश पटेल, सहित गणमान्यजन व मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
जानकारी श्री शिव महापुराण कथा आयोजन के मीडिया प्रभारी गोवर्धन सिंह डोडिया खिलेड़ी ने दी।

नयन लववंशी

प्रधान संपादक

6261746002

नयन लववंशी

प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Close