स्वराज अमृत महोत्सव के अंतर्गत ज्योति मंदिर मोती बाग चौक से अमर जवान ज्योति यात्रा निकलकर लालबाग परिसर संपन्न।
एमपी -धार.स्वराज अमृत महोत्सव समिति के तत्वाधान में आज शाम स्वराज अमृत महोत्सव के अंतर्गत के अंतर्गत ज्योति मंदिर मोती बाग चौक से अमर जवान ज्योति यात्रा निकलकर लालबाग परिसर संपन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक समाज जन हुआ मातृशक्ति हाथों में तिरंगा झंडा लेकर राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत भारत माता की जय के उद्घोष के साथ चल रहे थे। यात्रा के दौरान क्रांतिकारी वीर सपूतों की टोली चल रही थी। अमर जवान ज्योति यात्रा साय 6 बजे ज्योति मंदिर मोतीबाग चौक से प्रारंभ कर राजवाड़ा, आनंद चौपाटी, धानमंडी, मोहन टाकीज चौराहा, लालबाग़ बलिदान ज्योति स्थल लालबाग़ पर श्रद्धांजलि के उपरांत समापन हुआ।
इस अवसर पर स्वराज अमृत महोत्सव जो 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ चलेगा उसके लिए समिति के सहसंयोजक अर्पित पुजारी ने स्वराज अमृत महोत्सव अभियान हेतु एक समिति की घोषणा की जिसमें राहुल अग्रवाल -संयोजक ,केतन बोड़नै सह संयोजक ,परिणय अग्रवाल -कोषाध्यक्ष,ज्ञानेंद्र त्रिपाठी मीडिया प्रभारी,सदस्य अतुल कालभवर,पराग भोंसले
जसप्रीत सिंह सलूजा व संतोष जोशी नियुक्त किये गए है।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002