भाग्यनगर विधायक, फायर ब्रांड नेता टाइगर राजा सिंह भोजशाला पहुंचकर दर्शन किया,हिंदु संगठनो व क्षत्रिय लौधा समाज के पदाधिकारीयो ने स्वागत कर मुलाकात की, इस मौके पर बडी संख्या मे युवा वर्ग मौजूद थे ।
एमपी धार, आंधप्रदेश के भाग्य नगर (हैदराबाद)से बीजेपी विधायक व हिंदूवादी नेता के रूप में अपनी अलग पहचान रखने वाले टी राजा सिंह दो दिवसीय मध्यप्रदेश के दोरे के दोरान बुधवार को एक दिवसीय दोरे धार पहुंचे। टी राजा ने भोजशाला पहुंचकर दर्शन किए,समिति सदस्यों पदाधिकारीयो से बात की, भोजशाला आंदोलन से जुड़ी जानकारी विधायक राजा को देते राजनैतिक समस्या से अवगत कराया इस अवसर पर बडी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर क्षत्रिय लौधा समाज धार के सामुहिक विवाह समिति अध्यक्ष राजेश कामदार, जनपद पंचायत सदस्य सरदारपुर धुलजी रेवाटिया, वरिष्ठ संतोष पटेल भरावदा ,रमेश सोलंकी सहित अन्य वरिष्ठ जन स्वागत किया ।
इसके पूर्व भी विधायक राजा बसंत पंचमी पर मनने वाले मां सरस्वती जन्मोत्सव में बतौर अतिथि शामिल हुए थे । इसके बाद भोजशाला में विधायक टी राजा का यह दूसरा दौरा है।
कांठमाडु पेनल के प्रमुख तरुण सिसोदिया(लक्की)उस्ताद ने विधायक टी राजा की अगुवाई की। भोजशाला में भोज उत्सव समिति के सदस्य गोपाल शर्मा ने आंदोलन की रूपरेखा जानकारी दी।
निजी प्रवास पर आए थे धार : विधायक राजा अपने निजी कार्यक्रम के चलते धार पहुंचे थे। भोजशाला दर्शन के बाद विधायक टी राजा बड़ा रावला स्थित दुर्गा माता मंदिर मे पुजा की
विधायक राजा की अगुवाई कांठमांडु पेनल के वरिष्ठ विजय सिंह चौहान अजय सिंह चौहान, धर्मेन्द्र चौहान सहित अन्य पदाधिकारीयो ने भव्य उनका स्वागत किया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने भी विधायक से भेंट की। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा बड़ा रावला में लग गया था।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002