धारमध्य प्रदेश

बजरंग दल धार ने देश में बढ़ रही इस्लामिक कट्टरता व हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।

धार निप्र,विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंगदल के युवाओ ने जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर पर धरना देकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।

जिलाध्यक्ष परमानंद विश्वकर्मा ने बताया कि कैसे सुनियोजित रूप से भारत को अस्थिर किये जाने का षड्यंत्र किया जा रहा है,
आए दिन हिन्दू मानबिन्दुओं का उपहास व अपमान कर हिन्दुओ को भड़काने की कोशिश की जा रही है।

विगत कुछ माह पुर्व हिन्दू कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या,राम नवमी पर देश मे सैकड़ो स्थानों पर पथराव व हिंसा की गई, हिन्दू-देवताओं पर अनर्गल प्रचार किया जा रहा है एवं हिन्दुओ के मकानों,दुकानों व वाहनों में आग लगाकर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है
हिन्दू समाज के धैर्य के कारण ही देश मे कोई अप्रिय घटना नही हुई एवं ऐसे अराजक व कट्टरपंथी तत्वों एवं इनका समर्थन करने वाले राजनीतिक दल के नेताओं पर प्रशासन रासुका के तहत कार्यवाही करे।
यदि यह इसपर रोक न लगी तो हिन्दू समाज को न चाहते हुए भी प्रतिउत्तर हेतु सड़को पर आना पड़ेगा।

देश मे शुक्रवार की नामज़ के बाद मस्जिदों से निकलती भीड़ शासन-प्रशासन के लोगो पर भी हमले कर रही है
लोगो को भड़काने वाले मुल्ले मौलवियों व PFI व तबलीगी जमात जैसे कट्टरपंथी संगठनों पर प्रतिबंध व भी रासुका की कार्यवाही की जाए।

अतः महामहिम से निवेदन करते हुए कहा गया कि संवेदनशील क्षेत्रो में पुलिस को अधिक अधिकार व पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की जाए।

ततपाश्चत ज्ञापन का वाचन कर सिटी मजिस्ट्रेट महोदया को ज्ञापन प्रेषित किया गया
इस दौरान विहिप बजरंगदल के जिला नगर व खंड के कार्यक्रताओं सहित सैकड़ो की संख्या में हिन्दू समाज उपस्थित रहा
ज्ञापन का वाचन बजरंगदल नगर संयोजक चेतन चौहान द्वारा किया गया।
उक्त जानकारी नगर मंत्री अक्षय जोशी द्वारा दी गई।

नयन लवंवशी

प्रधान संपादक

6261746002

नयन लववंशी

प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Close