करियर

धारेश्वर हास्पीटल मे मल्टीस्पेशलिटी ओपीडी का आयोजन 12 अक्टूबर को ,लीवर व किडनी के विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे सेवाएं व़ मरीजों को मिलेगा परामर्श।

मध्यप्रदेश के धार जिले के प्रसिद्ध श्री धारेश्वर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में 12 अक्टूबर को मल्टीस्पेशलिटी ओपीडी का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें लीवर व किडनी संबंधित मरीजों को उपचार संबंधी जानकारी दी जाएगी। हॉस्पिटल संचालक जितेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री धारेश्वर हॉस्पिटल एवं मेदांता हॉस्पिटल इंदौर द्वारा एक ओपीडी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हर महीने के दूसरे बुधवार को इस प्रकार की ओपीडी का आयोजन होता हैं, इस मर्तबा दोपहर 2-30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक विशेष ओपीडी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

दरअसल पिछले माह भी इस तरह की ओपीडी का आयोजन धार में हो चुका हैं, तब 400 से अधिक मरीज ओपीडी में डॉक्टरों से परामर्श लेने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद ही हॉस्पिटल संचालकों ने इस प्रकार के मल्टीस्पेशलिटी ओपीडी का आयोजन हर माह करने का निर्णय लिया था। बुधवार को आयोजित हो रही ओपीडी में पेट संबंधी दिक्कतों के लिए डीएम व एमडी डॉ एचपी यादव तथा किडनी संबंधी बीमारी के लिए एमबीबीएस व एमएस डॉ रवि नागर उपलब्ध रहेंगे। संचालक चौहान के अनुसार धार में अगर पेट संबंधी बीमारी सिरोसिस, पीलिया, फैटी लीवर, शरीर पर सूजन होना व शराब का अधिक सेवन करने के चलते होती हैं, अगर किसी मरीज को इस प्रकार की दिक्कत हो तो वे ओपीडी में डॉक्टरों से बेहतर उपचार के संबंध में परामर्श ले सकते है। वहीं किडनी संबंधी बीमारी में यूरिन में जलन, यूरिन में खून आना, यूरिन में नियंत्रण न रहना जैसे लक्षण होने पर भी ओपीडी में डॉक्टरों का आकर दिखा सकते है। संचालक जितेंद्र चौहान के अनुसार इंदौर जाने के बजाय मरीजों को इस प्रकार का उपचार न्यूनतम शुल्क में अब धार में ही मिलेगा।

नयन लववंशी

प्रधान संपादक

6261746002

नयन लववंशी

प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Close