दसई : विधायक ग्रेवाल ने दसई मे सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड का भूमिपुजन किया
हम दसई के विकास के लिए सदैव संकल्पित है – विधायक ग्रेवाल
विधायक ग्रेवाल ने दसई मे सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड का भूमिपुजन किया
हम दसई के विकास के लिए सदैव संकल्पित है – विधायक ग्रेवाल
सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने शुक्रवार को दसई मे गंगाजलिया स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर पर विधायक निधी से 10 लाख की लागत से निर्मीत होने वाले सामुदायिक भवन एवं आजाद-बापू के मकान से रामलाल पाटील के मकान तक विधायक निधी 06 लाख की लागत से निर्मीत होने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपुजन किया गया। भूमिपुजन कार्यक्रम के दौरान विधायक ग्रेवाल ने कहा कि हम दसई के विकास के लिए सदैव संकल्पित है पूर्व मे भी दसई नगर के लिए पेयजल योजना, किसानो के लिए नर्मदा सिंचाई परियोजना, विद्यार्थियो की सुविधा हेतु कन्या विद्यालय एवं बालक उच्चतर विद्यालय मे बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण, आवागमन मे सुविधा हेतु कानवन मांगोद मार्ग दसई से लोहारीखुर्द तक, भेरूवल्ला आश्रम पाना फाटा से लोहारीखुर्द मार्ग तक डामरीकरण रोड की सौगात दिलवाई है और आगे भी दसई के विकास मे कोई कमी नही रखी जाएगी। भूमिपुजन कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बद्रीलाल पाटीदार, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य बालमुकुन्द पाटीदार, सरपंच कन्हैयालाल परमार, उपसरपंच हितेश पाटीदार, सहायक सचिव राकेश भाटी, ईश्वरलाल पाटीदार, भरत पाटीदार, गोरधनलाल पाटीदार, अशोक पाटीदार, पंकज पाटीदार, सोहन पाटीदार, संजय पाटीदार, मंगेश पाटीदार, घनश्याम बैरागी, मनोहर दरबार, विक्की दरबार, पप्पु पटेल, भरत भुत, गणेश उस्ताद, दिनेश पाटीदार, राजेश खडी, राजेश सालसी, दिनेश नरायणमोती सहित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143