एसडीओपी आशुतोष पटेल के नेतृत्व मे राजोद थाना में 35 हजार की लहसुन एवं थाना राजगढ़ में 10 हजार का चोरी गया पेंट पुट्टी बरामद ,एक आरोपी गिरफ्तार।

0

मध्यप्रदेश के धार पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में एसडीओपी सरदारपुर के नेतृत्व में लगातार चोरी, नकबजनी एवं लूट की घटनाओं में प्रभावी कार्यवाही करते हुए बरामदगी की जा रही है।
इसी क्रम में थाना राजोद थाने मे फरियादी राकेश पिता कालुराम प्रजापत निवासी ग्राम गुन्दीखेडा जाट द्वारा अपनी राजोद डेल्ची रोड स्थित दुकान के शटर का ताला तोड़कर रात्री में अज्ञात चोर द्वारा करीबन 33 कट्टे लहसुन के चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट करने पर थाना राजोद पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 156/2024 धारा 331 (4), 305 (a) भारतीय न्याय संहिता के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौराने विवेचना के घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है, मार्ग स्थित सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया।
प्रकरण में टीम गठित कर घटना करने वाले 04 आरोपियों को पूर्व मे गिरफ्तार किया गया था। व एक आरोपी दिनेश पिता नाथू चारेल जाति भील उम्र – 22 साल निवासी सरदारपुरा की गिरफ्तारी शेष थी। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 07 कट्टे लहसुन कीमती 35 हजार रूपये जप्त किया है।
वही थाना राजगढ़ के डकैती एवं लूटपाट की तैयारी में पकड़े गये आरोपियों आरोपी खेल सिंह व मुकेश बखला से अपराध क्रमांक 301/24 धारा 303 मे प्रकरण दर्ज किया।
माछलिया घाट पर ट्रक की तिरपाल काटकर चोरी किया गया मशरूका दो बोरी एशियन पेंट की पुट्टी कीमती ₹10000 बरामद की गई है।

प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.