अमझेराचोरी वारदात

अमझेरा पुलिस को मिली बडी सफलता,मिण्डा मे कियोस्‍क सेंटर के संचालक के साथ लुट के आरोपी गिरफ्तार व लुटी एटीएम मशीन व अन्य सामान के सात हजार भी जप्त किये ।

मध्यप्रदेश के अमझेरा थाने पर फरियादी अनिल पिता महेशचन्द्र प्रजापत उम्र 24 साल निवासी ग्राम मिण्डा ने आवेदन पत्र देकर थाना प्रभारी अमझेरा को अवगत कराया था कि ग्राम चालनी मे स्थित अपनी बैंक आँफ इण्डिया कियोस्क सेंटर की दुकान को बंद कर वापस अपने घर ग्राम मिण्डा आ लोटते फरियादी जैसे ही घटना स्थल ग्राम मिण्डा मे पानी के टंकी के पास पहुँचा फरियादी के पीछे से मोटर साईकल से बदमाश आये व फरियादी के साथ बदमाशो द्वारा लुट कि घटना कि गई थी लुट मे फरियादी का बैग जिसमे लेपटाप ,दो मोबाईल ,फिंगर प्रिंट डिवाइस ,08 – ATM कार्ड ,आधारकार्ड ,चैक बुक एंव ATM स्वाईप मशीन व नगदी बदमाश लुट कर ले गये थे ।
फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना अमझेरा पर अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 258/15.05.2023 धारा 392 भादवि का दर्ज किया गया है एंव अपराध कि विवेचना कि गई । अपराध गंभीर प्रवृत्ति का होने से विवेचना को गंभीरता से लिया गया था ।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इन्द्रजीत बाकलवार के निर्देशन मे एंव एस.डी.ओ.पी.महोदय श्री आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी श्री संजय सिंह बैस थाना अमझेरा के नेतृत्व मे टीम बनाकर आरोपी के खिलाफ खोजबीन के दौरान आरोपी अर्जुन उर्फ अर्जुन पण्डित पिता राजु भँवर निवासी केली व सागर पिता श्याम केवट ,राजा पिता जगदीश केवट निवासी भोई मोहल्ला अमझेरा को गिरफतार किया व सख्ती से पुछताछ कि गई जो अपने अन्य साथियो प्यारेलाल पिता निहालसिंह भँवर निवासी केली व संजय पिता मेहरसिंह परमार निवासी खकरोड, कुन्दन पिता हुकमा सिंगार निवासी नालापुरा अमझेरा, पवन पिता तेरसिंह भँवर निवासी घुरसल जीराबाद,राजेन्द्र पिता भीमसिंह वास्केल निवासी अवराल मनावर के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना कबुल किया गया है ।
आरोपीयो से लुटे सात हजार रुपये नगदी व दो चैक बुक , फ्रिंगर प्रिंट डिवाईस ,ATM भी जप्त की गई।
टीम मे थाना प्रभारी निरी.संजय सिंह बैस , सउनि नरेश कोठे , सउनि मुकेश अलन्से, आऱ.69 जयेन्द्र सिंह जादौन ,आऱ.565 रामगोपाल बैरागी , आर.90 राजा सेन ,आर.289 अरुण परमार कि सराहनीय भुमिका रही है।

नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Close