दसाई – टप्पा दसाई में युवा पत्रकारो की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें युवा पत्रकार साथियो की सहमति से पंकज प्रजापति को अध्यक्ष वही मनीष चौधरी को प्रेस क्लब उपाध्यक्ष एवं पवन पाटीदार को प्रेस क्लब सचिव एवं प्रतीक सिंह राठौर को प्रेस क्लब दसाई का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान उपस्थित युवा पत्रकार ने टप्पा दसाई के प्रेस क्लब गठन पर बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
प्रत्येक सिंह राठौर
दसई धार मप्र