संत श्री आशाराम जी बापु की प्रेरणा से कल कपास्थल मे बापु शिष्य श्री रामा भाई के सानिध्य मे मातृ पितृ पुजन दिवस आश्रम मे मनाया जायेगा…
श्री आशाराम जी बापु की प्रेरणा से मातृ पितृ पुजन दिवस देश ही नही अपितु विदेश के 167 देशो मे हर वर्ष 14फरवरी को हर स्कुल ,कालेज,आफिस सहित घरो मे भी सभी धर्मो के लोग बडे ही आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।इसी कडी मे इस वर्ष हर वर्ष की तरह मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के कपास्थल मे संत श्री आशाराम जी बापु आश्रम मे श्री रामा भाई के सानिध्य मे दिनांक 13 फरवरी ,गुरुवार, 2025 (कल ) को प्रात:10बजे मनाया जायेगा ।इस अवसर पर बडी संख्या मे अपने बच्चो को लेकर मातृ पितृ पुजन दिवस मनाने आश्रम पहुचते है।बापुजी ने कहा कि विदेशी षड्यंत्र के तहत पाश्चात्य संस्कृति हमारे देश के युवा वर्ग को बर्बाद करने के लिए वेलेंटाइन, तो क्रिसमस डे तो कभी चाकलेट डे के माध्यम से नशा जेसी गलत आदत मे डालकर बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है ईसी के कारण आज अपने माता पिता का आदर भाव व सम्मान नही कर रहा है ओर बुडापे मे घर से धक्का देकर बहार निकाल देते है या व्रद्धाआश्रम मे छोड देते है वही वेलेंटाइन डे के दिन हमारे देश की हजारो नाबालिग लडकिया शादी विवाह के पहले ही मां बन जाती है इन्ही बुराई को दुर करने के लिए संत श्री आशाराम बापुजी के द्वारा पीडा नही देखी गई ओर बीस वर्ष पहले उन्होने सबसे पहले मातृ पितृ पुजन दिवस मनाने का संकल्प लिया था ,जो आज हर माता पिता युवा वर्ग के लिए नींव का पत्थर साबित हो रहा है।युवा वर्ग व माता का पुजन कर हर युवान के जीवन कितने जरुरी है इसका महत्व सत्संग के माध्यम से बताने के उद्देश्य से यह महा पर्व मनाया जायेगा
नयन लववंशी
6261746002