नवागत किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री का स्वागत, कोराना वालेंटियर्स कि प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
एमपी धार -खरसोड़ा – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् विकासखंड तिरला के कोरोना वालेंटियर्स व नवागत किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री दिलीप जी पाटोंदिया का स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात कोरोना वालेंटियर्स को भी श्री पटोंदिया द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अतिथि द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान मुन्नालाल पटेल मंडल अध्यक्ष, लाखन सिंह नवासा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष, विकास शर्मा, संजय शर्मा, गोवर्धन सिंह जी गोहिल, सुभाष जी गुलवा, कृष्णपाल सिंह भाजयुमो मंडल अध्यक्ष, गणेश पटेल, विक्रम पटेल, विजय भावसार, तरुण शर्मा, राजेश चौधरी, गंगाराम पटेल, अरविंद घाटिया. विजय घटिया. इंदरलाल पटेल, लूणाराम जी डाबी सरपंच, परमानंद पाटीदार, कोरोना वालेंटियर कालूरामजी अदवी, विष्णु पाटीदार, विशाल ठाकुर, अंकित शर्मा, अजय शर्मा, विष्णु सिंगारे, सुरज शर्मा, प्रियंकर मल्लिक आदि उपस्थित थे।संचालन विकास शर्मा समिति अध्यक्ष द्वारा किया गया एंव आभार गंगाराम पटेल द्वारा व्यक्त किया गया।: तत्पश्चात ग्राम ओसरा में श्रीमद् भागवत कथा का आनंद भी लिया।

नयन लववंशी
धार मप्र6261746002