धारमध्य प्रदेश

भारत ही नही ,अब न्यू जर्सी अमेरिका में सुरेश जी चव्हाण के समर्थन मे जिंदाबाद के नारों के साथ #UPSC_Jihad शो पर लगे बैन को हटाने और ज़कात फाऊंडेशन पर बैन लगाने की मांग ले कर सडको पर उतरे एनआरसी ।

Nayan lavawanshi

Sep 23 2020

सुदर्शन न्यूज़ के शो UPSC जिहाद के खिलाफ जिस प्रकार से वामपंथी और कट्टरपंथी तत्वों ने कोहराम मचाया और बिना तर्क व् तथ्य के उसको गलत साबित करने की कोशिश की उसके बाद दुनिया भर के वामपंथी तत्वों को जवाब देने के लिए अब संसार भर के राष्ट्रवादी जनमानस एकजुट हो रहे हैं और देश के साथ विदेशो से भी सत्य न्याय के दर्शन सुदर्शन न्यूज़ के समर्थन में आवाज उठनी शुरू हो गई है.
गौर करने योग्य है कि अमेरिका के न्यूयार्क शहर के विश्व प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर हिन्दुस्थानियो ने कुछ समय पहले प्रदर्शन कर के सच्चाई की राह पर लड़ रहे सुदर्शन न्यूज़ के प्रति अपना समर्थन जताया था जिसके बाद अब अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में भी लोगों ने अपने हाथो में तख्तियां ले कर प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में सुरेश चव्हाणके जिंदाबाद के नारे लग रहे थे.
अमेरिका के न्यूजर्सी शहर के लोगों ने सुदर्शन न्यूज़ के शो पर लगा बैन फ़ौरन ही हटाने की मांग की है और भारत की नौकरशाही में संदिग्ध भूमिका निभा रहे ज़कात फाऊंडेशन को अविलम्ब बैन करने की मांग भारत सरकार से की है. अमेरिका में भी सुदर्शन न्यूज़ और सुरेश चव्हाणके जी के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए वहां के NRI लोगों ने गले में भगवा पट्टिका पहन रखी थी.
इस बार न्यूजर्सी में जमा हुए लोगों में भी महिलाएं और बच्चे शामिल रहे जो भारत माता की जय और वंदेमातरम् के नारे लगा रहे थे. लगभग सभी आयु वर्ग के लोगों के इस समूह द्वारा किये गये प्रदर्शन का विडियो सुरेश चव्हाणके जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

नयन लववंशी

6261746002

नयन लववंशी

प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Close