ग्राम अमोदिया में वृक्षारोपण व नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया….

0

ग्राम अमोदिया में ग्राम विकास समिति भरावदा के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरण मित्र अर्जुन हाडा द्वारा 1000 पौधों का संकल्प लिया गया जिसमें लोधा समाज धर्मशाला में 21 पौधों का रोपण किया गया जिसमें वृक्षारोपण करने वाले एसडीओपी राम सिंह जी मेडा जल संसाधन एसडीओपी अशोक जी गर्ग जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक कमल जी मेडा वॉलिंटियर राहुल लववंशी तथा दिलीप पटेल व युवा संगठन के विनोद पटेल तथा कोरोना के लिए नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें ओपी टेलर के द्वारा कोरोना के प्रति नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से मार्गदर्शन मिला।
गांव व समाज जन जगदीश जी पटेल रमेश जी कोटवाल लक्ष्मण मामा फूलचंद पंजराया सुरेश चोयल आदि उपस्थित रहे

प्रतीक सिंह राठौर

7047718143

Leave A Reply

Your email address will not be published.