शराब दुकान हटाने को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व मंदिर के पास होने से ग्रामीणों में डर का माहौल,शराब दुकान हटाने को लेकर पुलिस चौकी पर सौंपा ज्ञापन

0

मध्यप्रदेश के धार जिले मे शासकीय शराब ठेके की दुकान को लेकर आये दिन विवाद देखने को मिल रहे कभी तय कीमत से अधिक मुल्य बेचने को लेकर तो कभी दुकान कटाने को लेकर ऐसा ही मामला सरदारपुर तहसील के ग्राम दसई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दसाई के सामने रहवासी क्षेत्र कानवन मांगोद मुख्य रोड पर संचालित हो रही शराब दुकान हटाने को लेकर ग्रामीण में काफी आक्रोश देखा जा रहा है इसके साथ ही ग्रामीण ने शराब दुकान हटाने को लेकर पुलिस चौकी दसाई पर सौंपा ज्ञापन,साथ ही ग्रामीणों के द्वारा बताए गए की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने शराब दुकान होने से आए दिन शराबियों द्वारा विवाद जैसी स्थिति निर्मित होती रही है जिससे आने वाले ग्रामीणों में भी डर का माहौल बना रहता है ठीक पास में ही शिव मंदिर स्थित है जहां आए दिन धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला चलता है जिससे कई बार वह आकर कार्यक्रम को खराब किया जाता है साथ ही स्थानीय लोग वह आने वाले मरीजों व धार्मिक लोग आए दिन विवाद करते रहते हैं त्योहार वह उत्सव पर भी अधिकतर विवाद शराबियों के कारण होते हैं साथी शराबियों के द्वारा शराब पीकर पड़ोसी रहवासियों के घर के सामने पेशाब कर गाली-गलौज करते हैं जिससे महिला का घर से निकलना मुश्किल हो जाता शाम को 6:00 बजे बाद महिला घर से बाहर निकलना यह मुश्किल हो गया है जिससे शराब दुकान का स्थान अन्य जगह गांव के बाहर किया जाए। ताकि क्षेत्र में शांति व स्वच्छ वातावरण बना रहे पूर्व में भी इसको लेकर चौकी पर आवेदन दिया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से एक बार फिर ग्रामीणों ने चौकी पर आवेदन दिया है।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.