नगर के प्राचीन कचहरी में सालों से विराजमान गणेश जी की प्रतिमा 10 दिनों तक प्रतिमा अलग ही आकर्षित दिखाई देती है, साथ ही अनंत चतुर्दशी इस उत्सव का अंतिम दिन होता है,जिससे बप्पा को हमेशा याद रखने व यादगार पल बनाने के लिए आज गणेश भगवान को फलो से सजाया गया, चिंतामण गणेश मंदिर प्रांगण में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया।
धार जिले के दसई में चिंतामन गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी से आज तक विभिन्न तरह के आयोजन हुए, चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है, दस दिनों तक घरों और पंडालों में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित कर पूजा की जाती है,लोग बप्पा को फूल, मिठाई और तरह-तरह के भोग अर्पित करते हैं, हर दिन आरती होती है और भक्ति के रंग में हर कोई रंगा नजर आता है,साथ ही दसई नगर में प्राचीन कचहरी में सालों से विराजमान गणेश जी की प्रतिमा 10 दिनों तक प्रतिमा अलग ही आकर्षित दिखाई देती है, साथ ही अनंत चतुर्दशी इस उत्सव का अंतिम दिन होता है,जिससे बप्पा को हमेसा याद रखने व यादगार पल बनाने के लिए आज गणेश भगवान को फलो से सजाया गया व् एक दिन पहले चिंतामण गणेश मंदिर प्रांगण में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें विशाल अग्निहोत्री बड़नगर, मौसमी शर्मा इंदौर व् दुर्गा गामड़ राजगढ़ के गायक्कर्ताओं के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिसे श्रद्धालुओं के द्वारा भजनों का आनंद लिया गया।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002