आदिवासी समाज पर बेटीयो को बेचने जैसे आपत्तीजनक टिप्पणी कर समाज को बदनाम करने के करने को लेकर सतीश पेदाम पर हिंदु युवाजनजाति संगठन ने ज्ञापन देकर सख्त कानुनी कार्यवाही की मांग की।
मध्यप्रदेश झाबुआ- सतीश पेदाम बिरसा ब्रिगेड के राष्टीय संयोजक ने 28वा आदिवासी सांस्कृतिक महासम्मेलन झाबुआ मे भाग लेने पहुचे मिडिया से चर्चा के दोरान गंभीर आदीवासी समाज पर आरोप लगाते हुए आदिवासी समाज की स्थिती के बारे मे विवाद खडा कर दिया किया,जिस पर सतीश पेदाम द्वारा आलीराजपुर जिले के आदिवासी समाज पर लडकीयो को बेचने जैसा गंभीर आरोप लगा कर विवाह खडा कर दिया इस बात को लेकर युवा जनजाति संगठन अलिराजपुर ने कडी निंदा
करते हुए
आलीराजपुर जिले के समस्त आदिवासी परिवारो को बदनाम किया जिससे आदिवासी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और खुद आदिवासी होते हुए समाज को अपमानित किया जबकी आदिवासी समाज हमेशा से अपनी बहन, बेटीयो को मान सम्मान देता है,और परिवार का गर्व मानता है, जिसका उदाहरण हमारे आलीराजपुर जिले मे महिला पुरुष अनुपात मे महिलाएं पुरुषों से अधिक संख्या मे है। आदिवासी समाज हमेशा से अपने सम्मान के लिये जिया है, ऐसे मे सतीश पेदाम द्वारा इस तरह की टिप्पणी करना आलीराजपुर जिले के आदिवासी समाज को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जिससे आलीराजपुर जिले के आदिवासीयो को देश विदेश मे घृणा से देखा जायेगा। आलीराजपुर जिले के आदिवासी समाज पर इस तरह की गलत सोच रखने वाले संतीश पेदाम जिसने आदिवासी समाज को बदनाम करने तथा अपने गलत बयानबाजी से से समाज को ठेस पहुचाने पर सतीश पेदाम के खिलाफ तत्काल प्
र
प्रकरण दर्ज कर कानुनी कार्यवाही कर सख्त कार्यवाही की मांग की।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002