सुदर्शन न्यूज़ चैनल के 15 वर्ष सफलता पूर्वक पुर्ण करने पर क्रांति दिवस पर बडे ही उत्साह के साथ शोर्य दिवस मना रहा है देश विदेश से बडी हस्तीयो से बधाई शुभकामना मिल रही है ।

0

महाराष्ट्र के छोटे के गांव मे पैदा होने वाले एक किसान के बेटे ने 15 साल पहले एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल की क्रांति दिवस के पावन पर्व राष्ट्र वाद का संकल्प लेते हुए स्थापना कि ।
आज सुदर्शन न्यूज़ चैनल के चेयरमैन श्री सुरेश जी चव्वाणकै की मेहनत से देश विदेश मे दर्शकों के दिलो मे विशेष जगह बनाते हुए टाप चैनल का राष्ट्रीय चैनल के रुप मे जगह बना चुका है ।
देश के राष्ट्र हित व हिंदुत्व के ज्वलंत मुद्दे जेसे स्वदेशी , जनसंख्या नियंत्रण कानून,तीन तलाक,लव जेहाद, हॉलीवुड जेहाद व
देशद्रोही गद्दार जेसे जाकिर नाइक, ओवैसी बंधु विरुद्ध आपके मन में उत्पन्न गुस्से को धधकते ज्वालामुखी की तरह विस्फोटक शैली में ढाल कर हमने जिहादियों पर आक्रमण किया।
वही राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल भगवान राम के खिलाफ अनर्गल बयान को उठाने सुदर्शन न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक श्री सुरेश जी चव्वाणकै को डराने धमकाने की कोशिश की परंतु सुरेश जी ने आजतक किसी से भी माफी नही मांगी ।
आज भी सुदर्शन न्यूज़ चैनल का लोकप्रिय कार्यक्रम बिंदास बोल देश का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम बना हुआ है ।
सुदर्शन न्यूज़ चैनल को देश विदेश मे करोडों फॉलोवर्स है।
15 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर देश विदेश से बधाई, शुभकामना मिल रही है।
मोदी सरकार के सडक व परिवहन मंत्री वी के सिंह,प्रह्लाद पटेल सहनवाज हुसेन रामदास अठावले, हैदराबाद बीजेपी विधायक टी.राजा मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, धार सासंद छतरसिंह दरबार सहित कई महान हस्तियों ने बधाई दी ।

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.