क्षत्रिय लोधा लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुर्व राज्य मंत्री,विधायक जालमसिंह पटेल कल धार पहुचेंगे,लोधा समाज की मुख्य समस्या से रुबरु होगे।

0

मध्यप्रदेश धार -क्षत्रिय लोधा लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष व पुर्व राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन व वर्तमान विधायक नंरसिंगपुर जालमसिंह पटेल कल एक दिवसीय नीजि पर धार आयेंगे ।

कल दिनांक 14 फरवरी 2021 रविवार दोपहर 2 बजे क्षत्रिय लोधा लववंशी धर्मशाला आमखेडा पहुचेंगे,वही पटेल का दोरा समाज की 2021 की नव निर्वाचित लोधा युवा संगठन,सामुहिक विवाह समिति के पदाधिकारियों व अन्य कार्यकर्ताओं नई उमंग व जोश समाज मे भरने का कार्य करेगा ।
सूत्रों के अनुसार पटेल समाज की राजनैतिक,सामाजिक व आर्थिक मुल समस्याओं पर विशेष ध्यान रखते हुए समाज को किस प्रकार इक्कीसवीं सदी मे योग्य समाज के सबसे पिछड़े व्यक्ति को सबसे आगे की पंक्ति मे केसे खडा किया जाय इन सभी बातों पर विशेष मंथन किया जायेगा ।

नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.