सामाजिक युवा कार्यकर्ता भंडारी ने फटाखे पर देवी देवता के साथ राष्ट्रीय पक्षी मोर पंख की फोटो हटाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
मध्यप्रदेश के धार जिले के राजगढ़ के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय भंडारी ने बताया दीपावली के लिए पटाखों का बाजार सज चुका है और पटाखों के उद्योग जिस तरह से भगवान के फोटो वाले पटाखे बना रहे थे उन पर मध्यप्रदेश सरकार ने प्रतिबंध लगाया गया। इसी तरह राष्ट्रीय पक्षी मयूर के फोटो वाले पटाखें पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, जिस तरह राष्ट्रीय तिरंगे का केक काटने पर विरोध होता है,वही राष्ट्रीय पक्षी के साथ मोर की धार्मिक मान्यता भी है। इसलिए मोर वाले फोटो वाले पटाखों पर भी प्रतिबंध
होना चाहिए। किसी भी आराध्य देव,राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय चित्र वाले पटाखों पर प्रतिबंध होना ही चाहिए। उन्होंने पीएमओ व सीएम को ऑनलाइन मोर वाले फोटो पर प्रतिबंध हो यह लिखकर कहा है। उन्होंने कहा यह राष्ट्रीय पक्षी के साथ धर्म का भी अपमान है।
इस विषय को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र के माध्यम से अवगत कराने पर प्रधानमंत्री कार्यालय से इस विषय को गंभीरता से लेते संबोधित विभाग को अवगत कराते हुए सख्त कार्यवाही के के निर्देश जारी कर दिये है ।
वही मध्यप्रदेश सरकार को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया है ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002