आज संत श्री आशारामजी बापु की क्रपा पात्र शिष्या लीना बहन के सान्निध्य मे कपास्थल मे दीपावली के पावन पर्व पर दरिद्र नारायण का भंडारा व सत्संग।
मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के संत श्री आशरामजी आश्रम कपास्थल में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी संत श्री बापुजी के आदेशानुसार दीपावली के पावन पर्व पर संत श्री आसरामजी बापु की क्रपा पात्र शिष्या लीना बहन के सान्निध्य मे गीता भागवत सत्संग एंव विशाल भंडारा का आयोजन आज दिनांक 12 नवम्बर 2020 (धन तेरस) गुरुवार को संपन्न होगा ।
प्रातः 10 बजे से लीना के मुखारविंद से सत्संग भजन कीर्तन आरती के भोजन के बाद दरिद्र नारायण को राशन ,कपडे, जूते,कपडे व अन्य जीवनउपयोगी सामाग्री का वितरण किया जायेगा ।
इस कार्यक्रम मे कोराना महामारी के चलते सभी नियमो का पालन किया जायेगा ।
ज्ञात रहे कपास्थल क्षेत्र के लोगो पर बापुजी का स्नेह विशेष पहले से रहा है,बापु ने 21पक्के मकान बनाकर निःशुल्क गरीब लोगो दिये है ओर हर दिपावली पर बापु ट्रंक भरकर कपडे,बर्तन,मिठाईआनाज,व अन्य जीवनउपयोगी सामाग्री खुब बांटते थे वही परंपरा निभाते हुए आज
जब बापु जेल मे होने के बावजूद आज भी उनके शिष्यों के माध्यम से उनकी सेवा आज भी अनवरत जारी है।
इसीलिए इस क्षेत्र मे आजतक आदिवासी समाज को धर्मांतरण के माध्यम से तोडने की साजिश सफल नही हो रही है ।
आज बापु भले ही जेल है पंरतु उनके विचार हमारे देश की भावी पीढ़ी मे आज भी लहलहा रहे है ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002