10 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आएंगे कोटेश्वर (बदनावर) ,कलेक्टर ने सभास्थल का निरिक्षण किया।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान 10 तारीख को धार जिले के बदनावर तहसील के सुप्रसिद्ध कोटेश्वर आएंगे। सीएम के आगमन को लेकर आज कलेक्टर आलोक कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह कल कोटेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम नेहा साहू, तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़ आदि उपस्थित थे।मुख्यमंत्री के दौरे व नर्मदा यात्रा को लेकर सोमानी ने बैठक ली ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बदनावर क्षेत्र के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। क्षेत्र में नर्मदा के पानी के आगमन को लेकर भाजपा द्वारा गांवो में नर्मदा यात्रा निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री के दौरे व नर्मदा यात्रा को लेकर भाजपा जिला महामंत्री मनोज सोमानी ने गुरुवार को कानवन, खंडीगारा, कराडिया, वरनासा, भोइंदा में कार्यकर्ताओ की बैठक ली तथा नर्मदा यात्रा को लेकर आवश्यक जानकारियां दी तथा कार्यकर्ताओ के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। इस मौके पर भाजपा के कानवन मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, मंडल महामंत्री रतनलाल पाटीदार, सेक्टर प्रभारी मनोहरसिंह कामदार, नितिन सावंत, महेश जाट, चिंटू बना आदि भाजपा के कार्यक्रता उपस्थित थे ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002