प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर समिति ग्राम विकास समिति भरावदा द्वारा राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गांव में प्रचार प्रसार कर उपस्थित जन को बेजुबान पक्षियों को पानी पीने के लिए निशुल्क सकोरे वितरण किये।
मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के भरावदा मे
प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर समिति ग्राम विकास समिति ग्राम भरावदा विकासखंड सरदारपुर द्वारा राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गांव में प्रचार प्रसार कर उपस्थित जन को बेजुबान पक्षियों को पानी पीने के लिए निशुल्क सकोरे वितरण किया साथ ही उपस्थित लोगों को जल के महत्व को समझाते हुए जल बचाओ पर्यावरण बचाओ की शपथ दिलाई उपस्थित श्रीकांत पटेल मांगीलाल कुल्हारा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा घनश्याम दनगाया डा कान्हा प्रजापत राकेश भाटी दीपक कुल्हारा ऋषि दंनगाया सचिन रेवाटीया मयंक हाडा के साथ समिति अध्यक्ष अर्जुन हाडा उपस्थित रहे।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002