विधायक प्रेम शंकर वर्मा अखिल भारतीय लोधा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध मनोनित,देश के कोने कोने सहित धार जिले से बधाई का तांता जारी ।

0

अखिल भारतीय लोधा महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा राजस्थान मे 29/08/21 को संपन्न हुआ।इस अवसर पर प्रेम शंकर
वर्मा विधायक सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद ( मध्य प्रदेश ) को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से निर्विरोध मनोनीत किये गये। पूर्व में वर्मा प्रदेश अध्यक्ष के पश्चात बाद में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर रहते हुए दो बार विधायक रहते हुए सामाजिक उत्थान के लिए संगठनों को मजबूत किया। सरल सहज एवं सौम्य स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी समाज को इनकी दूरदर्शिता की अत्यंत आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

पद ग्रहण करते हुए उन्होने कहा कि हमारी समाज आजादी से न्याय नही मिल पाया हमे समाज की कुप्रथा को छोडकर आगे आना होगा हमे 21 सदी मे समाज अग्रिम पक्ति मे खडा करना है हमे समाज मे शिक्षा के क्षेत्र विशेष तोर से ध्यान देना होगा ये हमारे लिए बडी चुनोती है ।


नियुक्ति से संपूर्ण समाज गौरवान्वित एवं हर्ष व्याप्त कर रहा है। इस अवसर पर धार जिले से क्षत्रिय लोधा समाज जिला धार एवं क्षत्रिय लोधा समाज धर्मशाला, मंदिर ट्रस्टी उज्जैन सुभाष पटेल भरावदा।
प्रदेश युवा उपाध्यक्ष पंकज लोधा,जिला यूवा अध्यक्ष राहुल पटेल सुदर्शन न्युज जिला ब्युरो धार,भारतीय पत्रकार संघ संभागीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार नयन लववंशी, पर्यावरण मित्र अर्जून हाडा भरावदा ,C24 न्युज जिला ब्युरो धार प्रतिक सिंह राठौर (लोधा) ने बधाई दी ।

नयन लववंशी

धार मप्र

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.