शहीद रवीद्र सिंह राठौर का 20 वा पुण्य स्मरण दिवस कल,घोषणा वीर नेता,निष्क्रिय अधिकारीयो के आज भी मुलभुत सुविध से कोसों दूर।
मध्यप्रदेश के
धार जिले की बदनावर तहसील के दो हजार की आबादी वाले पाना गांव के रवींद्र सिंह राठौर की शहादत कभी नहीं भुलाई जा सकती है। वर्ष 2001 में उग्रवादियों को पकडऩे के लिए चलाए गए अभियान में जम्मू-कश्मीर के सूरनकाट जिले में चार उग्रवादियों को मार गिराने के बाद राठौर शहीद हो गए।
देश सेवा को आदर्श बनाकर सेना में जाने वाले गांव के जांबाज ने छोटी सी उम्र में वो जज्बा दिखाया कि आज धार जिला अपने सपूत की शहादत पर आज भी 20 साल बाद भी फक्र महसूस कर रहा है।
9 जुलाई को उनकी 20 पुण्यतिथि है इस महान अवसर पर कुछ राष्ट्र प्रेमी व देश भक्त उनके पेत्रक गांव पाना पहुँचकर उस महान आत्मा को याद करते है परंतु हमारे क्षेत्र विधायक, सासंद व अन्य नेताओं को उस महान आत्मा याद करने का समय नही है,बडे बडे वादे व घोषणा भी कर दी परंतु आज भी पाना गांव मुलभुत सुविधाओं से वंचित है ।
आज भी वहा के लोगो को शिक्षा के स्कूल, स्वास्थ्य के लिए अस्पताल व पेय जल जेसी सुविधाएं नही मिलने से परेशान है वही क्षेत्र के अधिकारी भी इस ओर ध्यान दे रहे है ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002