घरेलू बिजली बिल बेहताशा बढ़ोतरी से तंग आकर उपभोक्ताओं ने कनिष्ठ उपयंत्री को ज्ञापन सोपकर निराकरण करने की मांग की।

0

एमपी,धार दसई- नगर के घरेलू उपभोक्ताओं का घरेलू बिजली बिल जून-जुलाई माह के बिल की तुलना से बढोतरी से परेशान होकर नगर के नागरिकों ने बढ़े हुए बिल आने पर यहां ग्रिड पर जे ई को ज्ञापन सौंप़कर निराकरण की मांग की, ज्ञापन देकर बताया गया कि पिछले महीने जो बिल 400 से 500 रुपए आ रहे थे इस बार वही बिल बढ़कर सीधे 5000 से ₹10000 के हो गए हैं जिससे हम विद्युत उपभोक्ताओं को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विभागीय कर्मचारियों को भेजकर हमारे मीटर की सही जांच कराएं ताकि हम उपभोक्ताओं को किसी प्रकार का अनावश्यक आर्थिक नुकसान का खामियाजा नहीं भुगतना पड़े साथ ही निवेदन किया है कि मीटर वाचक को निर्देशित किया जावे की मीटर रीडिंग लेते समय बिजली उपभोक्ताओं को पुरानी व नई मीटर रीडिंग से अवगत कराया जाए ताकि उपभोक्ता बिजली के मीटर रीडिंग संबंधित किसी प्रकार की समस्या ना हो वर्तमान में आए अधिक बिल समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की है मनोज धन्नाजी ने बताया कि नगर के घरेलू उपभोक्ताओं के अधिकांश लोगों के बिल बेहहताशा व्रद्धी से काफी परेशान है इस मोके पर उपभोक्ता मनोज धन्नाजी, घनश्याम काशीकोदी, मनीष भीमाजी, अशोक पाटीदार, राजेश मारू ,भूपेंद्र पाटीदार, प्रेमचंद पलवा, संजय पटेल ,मनोज जैन उपस्थित थे।

प्रतिक सिंह राठौर
दसई धार मप्र

Leave A Reply

Your email address will not be published.