भारत सरकार की बड़ी कार्रवाई, PUBG समेत 118 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया ।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को लोकप्रिय गेमिंग ऐप PUBG और 117 अन्य मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है।
सरकार का कहना है कि ये ऐप्स देश की संप्रभुता, एकता, रक्षा, सुरक्षा और कानून के लिए खतरा थीं।
बुधवार को बैन हुई ऐप्स में PUBG मोबाइल, PUBG मोबाइल लाइट, वीचैट वर्क और वीचैट आदि शामिल हैं।
इससे पहले सरकार ने सीमा पर जारी विवाद के बीच जून में 59 मोबाइल ऐप्स को बैन किया था।
ज्ञात रहे पब्जी मोबाइल गेम आज के बच्चो मे विशेष जगह बना चुका था बच्चो को स्वास्थ्य व मानसिक पर गलत असर पड रहा था ।
वही चीन व भारत के बीच आये दिन तनाव सैनिको के झड़प की खबर को देखते हुए भारत सरकार के फैसले को सही ठहराया जा रहा है ।
नयन लववंशी
6261746002