धार जिले के सरदारपुर तहसील का आबादी की द्रष्टि से सबसे बडा गाँव दसई होने के बावजूद मुलभुत सुविधा जेसे पेय जल व टप्पा तहसील कार्यालय लगभग गत 10 वर्षों से बंद होने पर दसई नगर के ग्रामीण सुविधा से वंचित है ।
इन्ही समस्या को लेकर गत दिनों टप्पा तहसील कार्यालय को चालु करवाने के लिए दसई के ग्रामीणो ने क्रमिक हडताल के माध्यम से शासन व प्रशासन को माँग मंगवाना मे सफल हुए थे ।
परिणाम स्वरूप कल उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाव मध्यप्रदेश कैबिनेट मंत्री मप्र शासन व सांसद छतरसिंह दरबार के कार्यकाल मे पहला कार्यक्रम दसई मे तय हुआ है।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रुप से काली कराई डेम से पेय जल पाइपलाइन नल जल योजना का भूमिपूजन कुमार पाट स्तिथ पुलिस चौकी दसई के सामने कल दिनांक 19 फरवरी 2021 सुबह 10:30 किया जायेगा, उसके बाद हरदेव लाला बस स्टैंड पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण 11 बजे करेंगे , श्री राम मंदिर मांगलिक भवन व टप्पा तहसील नवीन भवन कार्यालय का का लोकार्पण के बाद चंद्र शेखर आजाद चौराहे पर ग्रामीण जन को संबोधित करेगे।
पेय जल को लेकर तात्कालिक निर्वाचित विधायक व सांसदो ने वादे कर भुल गये,इसी कडी मे क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल सांसद ने चुनाव के समय मे वादा किया था,परंतु विधायक महोदय ने पेय जल समस्या से दसई नगर वासी निजात नही दिला पाये,आज भी ग्रामीण जन तालाब का गंदा पानी को मजबुर है ।
ऐसा लगता है कि अब पेय जल व टप्पा तहसील कार्यालय की समस्या आने दिनो मे समस्या से छुटकारा मिल सकता है,इसी बात को लेकर ग्रामीण जन मे खुशी का माहोल है ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002