भोजशाला धार स्थित अखण्ड संकल्प ज्योति मन्दिर में भोजशाला उत्सव समिति के नेतृत्व मे महाआरती कर शोर्य दिवस मनाया गया।
एमपी धार-6 दिसम्बर, रविवार को भोजउत्सव समिति के नेतृत्व में हिन्दू समाज द्वारा परम्परा अनुसार शोर्य दिवस मनाया जाकर महाआरती अयोजित की गई।सायं 7 बजे अखण्ड संकल्प ज्योति मन्दिर, मोतीबाग चौक में प्रभु श्री राम की महाआरती में हिन्दू समाज संगठनों के पदाधिकारि व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
धर्म जागरण विभाग प्रमुख श्री गोपाल जी शर्मा द्वारा ओज पूर्ण गीत लिया गया।समिति के मार्गदर्शक श्री द्वारकाजी राठौड़ ,संरक्षक अशोक जी जैन एवं मंत्री श्री जगदीश जी राठौड़ द्वारा भगवान श्री राम का पूजन किया गया ,ततपश्चात सभी हिन्दुजनो द्वारा प्रभु श्री राम की महाआरती की जाकर मिठाई वितरण की गई।
समिति के संरक्षक श्री अशोक जी जैन ने शौर्य दिवस मनाने और राममंदिर संघर्ष पर अपना प्रभाव पूर्ण उदबोधन देकर सभी का मार्गदर्शन किया।संगठित शक्ति द्वारा भोजशाला मुक्ति का संकल्प लिया गया।शौर्य दिवस एक मात्र हिन्दूसमाज का ऐसा उत्सव है जिसे हिन्दू समाज ने अपनी संगठित शक्ति के कारण समाज मे स्थापित किया है,बाकी उत्सव धर्म अनुसार स्थापित है।
महाआरती के पूर्व भोजशाला द्वार एवं ज्योति मन्दिर पर दीप प्रज्वलित किये गए।
महाआरती में प्रमुख रूप से भोजउत्सव समिति के संरक्षक अशोकजी जैन,वरिष्ठ मार्गदर्शक द्वारकाजी राठौड, अध्यक्ष राजेश जी शुक्ला, महामंत्री हेमंत दौराया, जगदीश राठौड़, गोपाल जी शर्मा, निलेश परमार,बंटी राठौड़, संजय मेहता,प्रकाश कसेरा,सुमित चौधरी, शशांक कौशल ,चुन्नु जायसवाल , उषा दीदी आदि कार्यकर्ता व हिन्दू जन उपस्थित थे।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002