धारमध्य प्रदेश

शब्द समागम 2021 में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, सांसद छतरसिंह दरबार होगें शामिल
 पंकज शर्मा, राजेश  सिरोठिया, सुरेश  तिवारी भी करेगें सम्बोधित।


एमपी-धार; धार जिला पत्रकार संघ द्वारा इस वर्ष भी शब्द समागम 2021 रूपी भव्य कार्यक्रम 15 अगस्त रविवार को आयोजित किया जा रहा हैं। पिछले वर्षो की तर्ज पर आयोजित इस अनुठे और गरिमामय शब्द समागम में देश-प्रदेश की ख्यात हस्तियों के साथ आदिवासी अंचल के धार, झाबुआ, अलिराजपुर, बडवानी, खरगोन सहित जिलेभर के पत्रकार हिस्सा लेंगे। उक्त जानकारी देते हुए धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री ने बताया कि शब्द समागम 2021 के मुख्य अतिथि गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा होंगे। कार्यक्र्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव करेंगे। कार्यक्रम की गरिमा बढाने के लिए गरिमामय विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद छतरसिंह दरबार, जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव यादव, प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, इंदौर की आवाज के विजय भट्ट भी उपस्थित रहेंगे। विशेष रूप से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य पंकज शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिरोठिया, मीडिया वाला ग्रुप के प्रधान संपादक सुरेश तिवारी, भी शामिल हो रहे है। आयोजन लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार स्व. राजेन्द्र माथुर, स्व. कृष्णलाल शर्मा व स्व. अरविंद काशिव  को समर्पित है।

 15 अगस्त रविवार को प्रातः 11 बजे महाराजा भोज पीजी कॉलेज धार के ऑंडिटोरियम में  आयोजित शब्द समागम में प्रतिष्ठित धार की धड़कन स्मारिका का विमोचन भी होगा।  इस अवसर पर जिलेभर के 1000 पत्रकारों को पांच-पांच लाख की बीमा पालिसी का वितरण होगा।
 अतिथियों के होंगे विचारोत्तेजक उद्बोधन
शब्द समागम 2021 में इस वर्ष पत्रकारिता जगत के संदर्भ में विचारोत्तेजक उद्बोधन भी होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधी विधायी मंत्री श्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी अपना प्रेरक उद्बोधन देंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ‘‘मूल्य आधारित पत्रकारिता की प्रासंगिकता’’ पर अपने विचार प्रकट करेंगे। फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य श्री पंकज शर्मा द्वारा ‘‘भारतीय लोकतंत्र की समृद्धि में हिन्दी पत्रकारिता के योगदान’’ पर एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश सिरोठिया ‘‘आजादी के 75 वर्ष और भारतीय पत्रकारिता’’ तथा सांसद छतरसिंह दरबार ‘‘पत्रकारिता से देश और समाज की अपेक्षाएं’’  विषयों पर अपना उद्बोधन देंगे।    

नयन लववंशी

प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Close