स्वास्थ्य जागरुकता हेतु सफल मैराथन दोड आयोजन आरोग्यम-योग युवा संगठन दसई के तत्वावधान पहली बार सम्पन्न,180 प्रतिभागी ने भाग लिया ।

0

आजकल भोतिकवाद के युग मे युवा धूम्रपान मे लिप्त होकर अपने स्वास्थ्य के प्रति अनदेखा कर रहा है वही कुछ संगठन ऐसे भी है जो हमारे देश की भावी पीढ़ी के स्वस्थ को लेकर चिंतित है ।
ऐसा ही एक संगठन आरोग्यम-योग युवा संगठन युवा के प्रति स्वास्थ्य जागरुकता की बीडा उठा लिया है ।
मध्यप्रदेश के धार जिले के दसाई में आरोग्यम-योग युवा संघटन,दसाई द्वारा सफल मैराथन स्वास्थ्य जागरूकता दौड़ का आयोजन प्रातः कन्याशाला परिसर से लगभग 4.5 किलोमीटर दौड़ कन्याशाला से -नया बाज़ार, कुम्हारपाट,लाबरिया फाटा ,नीम चोक दसाई के मुख्य बाजार से होते हुये पुनः कन्याशाला दसाई पर समाप्त हुई, इसमे कुल 180 प्रतिभागियों ने भाग लीया जिसमे सर्वप्रथम (दौड़ 19 मिनट में ) सबसे कम समय में अश्विन कटारिया ने पुरी कर (प्रथम विजेता ) रहे, अशोक हटिला (द्वितीय
विजेता), उमेश पाटीदार (तृतीय विजेता) रहे ।
इसमे बालिकाओ मे – प्रथम ,द्वितीय व छोटे छोटे बच्चों को भी विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया.
प्रथम पुरस्कार निवर्तमान मेडिकल आफीसर डॉ.आर.एल पाटीदार दसई की ओर से प्रदान किया,
द्वितीय पुरस्कार:- नंदराम राठौर (पार्थ शु दसई),
तृतीय पुरस्कार:- रवि पाटीदार दसई की ओर से प्रतिभागी को पुरस्क्रत किया ।
उक्त जानकारी श्रीराम विश्वकर्मा, नंदराम राठौर के द्वारा प्राप्त हुई व समिति का सहयोग रहा।

नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.