अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बडी कार्यवाही,23 लाख लागत की कच्ची शराब बनाने की सामाग्री जप्त।
मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने बडी कार्रवाई करते हुए 23 लाख रुपये की शराब बनाने की सामग्री सहित बडी मात्रा मे अवैध कच्ची शराब बरामद की है . धामनोद के बूटी नाला और इसके आसपास के इलाके मे यह कार्रवाई की गई है जिसके बाद अवैध शराब माफियाओ मे हडकंप मचा हुआ है ।
धामनोद धरमपुरी इलाका अवैध कच्ची शराब बनाने का बडा ठिकाना है और यहाँ लोग जंगलो मे ऐसे इलाको मे जाकर शराब बनाने का काम करते है जहाँ आबकारी और पुलिस का अमला आसानी से नही पहुँच पाता और इसीलिये आबकारी विभाग ने पुलिस और राजस्व अमले का सहयोग लेकर भारी पुलिस बल के साथ इन इलाको मे दबिश देकर बडी मात्रा मे अवैध शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद की है . इस पूरी कार्रवाई मे कुल 11 प्रकरण बनाये गये है . वही सहायक आबकारी आयुक्त यशवंत धनोरा का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002