दसाईः-मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शनिवार को प्रधााानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांगतर्गत निशुल्क राशन वितरण महोत्सव का भव्य आयोजन…

0

दसाईः-मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शनिवार को प्रधााानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांगतर्गत निशुल्क राशन वितरण महोत्सव का भव्य आयोजन नया बाजार में शासकीय उचित मूल्य दुकान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेन्द्र पाटीदार, दिनेश पटेल, विशेष अतिथि नायब तहसीलदार हेमलता डिडोर सरपंच प्रेमाबाई बामनिया थे । कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियो द्वारा सरस्वती माता का पूजन किया गया । देवेन्द्र पाटीदार ने प्रधानमंत्री मोदी के संदेश का वाचन किया । राकेश नाहर ,प्रबंधक महेश शुक्ला ने भी सरकार की महती योजना पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन डीसी सोनगरा ने किया । आभार विष्णु पाटील ने व्यक्त किया । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 50 से अधिक हितग्राहियो को थैली में निषुल्क राशन का वितरण अतिथियो द्वारा किया गया । इस अवसर पर नारायण मुकाति, बालमुकुन्द पाटीदार, मुकेश पटेल, सचिव राकेष भाटी , सुरेश पाटीदार, अनिल पाटीदार, रितेश पाटीदार, मुकेश नागोरिया, मनोहरसिह गोयल, सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

प्रतीक सिंह राठौर

7047718143

Leave A Reply

Your email address will not be published.