धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संपूर्णता अभियान सम्मान से गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मान किया

0

भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय “संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह” में धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को सम्मानित किया।धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को सम्मानित करते मुख्यमंत्री मोहन यादव धार जिले में संपूर्णता अभियान के सफल क्रियान्वयन और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को मुख्यमंत्री ने मंच पर बुलाकर “संपूर्णता अभियान सम्मान” तथा स्वर्ण पदक प्रदान किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संपूर्णता अभियान, शासन की योजनाओं को जन-जन तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने का सशक्त माध्यम बना है और धार जिले का प्रदर्शन पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत है।जिले में संपूर्णता अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए यह सम्मान दिया गया है। समारोह में मौजूद अतिथियों ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

भोज न्युज भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे बधाई प्रेषित करता है ।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.