धार: विश्व रक्तदान दिवस ) के उपलक्ष्य में, रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ…
क्षत्रिय लववंशी लोधा समाज युवा संगठन द्वारा आज दिनांक 14 जून 2021 ( विश्व रक्तदान दिवस ) के उपलक्ष्य में, रक्त परीक्षण शिविर ( ब्लड ग्रुप चेक अप कैंप ) का आयोजन लोधा समाज धर्मशाला ( आमखेड़ा ) धार में किया गया, कुल 71 युवाओं ने अपने रक्त की जांच करवाई, और इसी के साथ लोधा समाज ने अपने रक्तदान ग्रुप का भी शुभारंभ किया, जिसमे समाज के लगभग 283 युवाओं की रक्त ग्रुप की सूची समाज को समर्पित की गयी, इस आयोजन में लोधा समाज युवा संगठन, शिक्षा समिति, महिला संगठन, सामूहिक समिति, निर्माण समिति के पदाधिकारी, उपस्थिति थे,
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143