बीजेपी जिला कार्यकारणी गठीत,राकेश पटेल और देवेन्द्र सोनोने को सौंपा महामंत्री का पद,कार्यकर्ताओं में उत्साह

0

मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी की धार जिला शहरी कार्यकारिणी की लंबित घोषणा आज दी गई। जिला अध्यक्ष नीलेश भारती की और से जारी इस नई टीम में पुराने और नए चेहरों को लिया गया है, जिसके बाद से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। लंबे समय से संगठन में फेरबदल का इंतजार किया जा रहा था। रविवारको जारी सूची के अनुसार, कार्यकारिणी में 7 जिला उपाध्यक्ष, 2 जिला महामंत्री, और 6 जिला मंत्री सहित महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियाँ की गई हैं।

जिला उपाध्यक्ष की अमृत जैन, रोमा धर्मेन्द्र मंडलोई, प्रेमचंद परमार, कपिल निनामा, महेश राबड़ा, राखी राय और श्री सुनील मोदी को यह जिम्मेदारी दी गई है। जिला महामंत्री की संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी राकेश पटेल और देवेन्द्र सोनोने को सौंपी गई है जबकि जिला मंत्री पद परसुभाष जायसवाल, निर्मला हटीला, कमल यादव, आरती पटेल, रंजीत भण्डारी और विनीत मंडलोई को मंत्री पद पर नियुक्त किया गया है।

अन्‍य में कोषाध्यक्ष मोहित तातेड़, सह कोषाध्यक्ष कमल वर्मा, कार्यालय मंत्री मनीष प्रधान, सह कार्यालय मंत्री अनामि‍का ठाकुर, मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, शर्मासह मीडिया प्रभारी मनोज कवि को बनाया गया है। कार्यकारिणी की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में उत्‍साह है।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.