मध्यप्रदेश केलधार जिले के दसई मे पिछले सोमवार की बिति रात शिव मंदिर मे भगवान गणेश जी व शिवलिंग मुर्ति खंडित मामले को लेकर क्षेत्र के धार्मिक संगठनों मे आक्रोश देखा गया ।वही दसई चोकी प्रभारी प्रशांत पाल द्वारा संवेदनशील प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौबीस घंटे मे खुलासा करते हुए बाताया कि आरोपी गबुरिया निवासी दसई जो कि आये दिन शराब पीता है आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए कहा कि भगवान ने मेरी प्रार्थना स्वीकार नही करने पर मेने भगवान की मूर्ति को तोड दी।
दसई चोकी प्रभारी प्रशांत पाल व सभी स्टाफ की कडी मेहनत के चलते एक भावनात्मक मुद्दे के आरोपी को 24 घंटे अंदर सलाखों के पीछे भेजा ।
इस बात को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन की क्षेत्र मे तारीफ हो रही है ।
प्रतिक सिंह राठौर
दसई धार मप्र