बसन्त पँचमी के पावन पर्व पाँच दिवसीय भोजशाला बसन्तोत्सव के लिए श्रद्धालुओं को भोजउत्सव समिति ने दिया नगर निमंत्रण, दर्शन,हवन,माँ वाग्देवी की भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होने का किया आव्हान।

0

एमपी धार– मध्यप्रदेश की छोटी अयोध्या कहे जाने वाले भोजशाला की मुक्ति और उसके गौरव तथा माँ वाग्देवी की पुनर्स्थापना हेतु दृढ़ संकल्पित महाराजा भोज स्मृति वसन्तोत्सव समिति द्वारा महाराजा भोज द्वारा स्थापित 987 वा वसन्तोत्सव दिनाँक 16 से 20 फरवरी तक परम्परा अनुसार धूमधाम से मनाये जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।कार्यक्रम से सम्बंधित विभिन्न कार्य व्यवस्थाओं की दायित्ववान कार्यकर्ताओं की टोली द्वारा कार्यक्रम की सफलता हेतु दिनरात लगी होकर मेहनत की गई है।
इस वर्ष समस्त हिन्दुजनो द्वारा 5 दिवसीय वसन्तोत्सव का पर्व मनाया जावेगा। वसन्तोत्सव के सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने हेतु समिति के अशोक जैन,विश्वास पांडे सहित सभी पदाधिकारियों आदि कार्यकर्ताओ द्वारा नगर में हिन्दुजनो को निमंत्रण दिया गया एवं अधिकाधिक संख्या में सभी कार्यक्रमों में सपरिवार सम्मिलित होने का हिन्दू समाज से विनम्र आव्हान किया गया है।
मातृशक्ति की प्रमुख सरला पांडर,पप्पी मकवाना,चन्दा भाबर,डाली जाधव अन्य सेविकाओं द्वारा नगर की विभिन्न बस्तियों में जाकर घर घर मातृशक्ति को निमंत्रण दिया गया।
कल 16 फरवरी मंगलवार को बसंत पंचमी पर प्रातः 7 बजे विधि विधान से प्रकांड पंडितों के नेतृत्व में भोजशाला में माँ सरस्वती यज्ञ प्रारम्भ होगा जो 11 जोड़ो द्वारा दिनभर किया जावेगा तथा भोजशाला में आने वाले समस्त हिन्दुजनो द्वारा हवन में आहुति प्रदान की जावेगी, हवन की पूर्णाहुति एवं महाआरती सायं 5-30 बजे होगी।
मङ्गलमय मंगलवार होने से प्रातः 8-55 से 9-30 तक नियमित सत्याग्रह एवं आरती पूजन होगा।
सत्याग्रह पश्चात प्रातः 10 बजे उदाजीराव चौराहा ,लालबाग़ से माँ वाग्देवी की भव्य भगवा शोभायात्रा हिन्दू जनों द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाकर भोजशाला पहुँचेगी,माँ वाग्देवी की स्थापना पश्चात महाआरती होगी।दोपहर 12 -30 बजे मोतीबाग चौक ,भोजशाला प्रांगण में विशाल धर्मसभा का आयोजन होगा।धर्मसभा को श्री चतुर्भुज श्री राम मंदिर मांडव के पीठाधीश्वर एवं महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 महंत श्री डॉ नरसिंह दास महाराज जी द्वारा सम्बोधित व मार्गदर्शित किया जावेगा।
धर्मसभा पश्चात भोजशाला में 3 से 5 वर्ष तक के बालक बालिकाओं का वेदारम्भ संस्कार पंडित देवेन्द्र जी शर्मा द्वारा किया जावेगा।
वसन्तोत्सव के द्वितीय दिवस 17 फरवरी बुधवार को दोपहर 2-30 बजे भोजशाला में विशाल मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित है।इस दिन भी मातृशक्ति द्वारा माँ वाग्देवी का पूजन,अर्चन एवं हवन भोजशाला में परम्परा अनुसार सम्पन्न किया जाता है।
बुधवार को ही रात्रि 8 बजे पांडाल में श्री बाबा खाटूश्यामजी जी का आकर्षक दरबार सजाया जाकर,लखदातार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जावेगा।भजन संध्या में प्रमुखता से श्रीमती दुर्गाजी गामड़ राजगढ़, श्री कृष्णा जी मोलवा रिगनोद एवं श्री जीवन जी पटेल सरदारपुर द्वारा आकर्षक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जावेंगी।
दिनाँक 18 फरवरी गुरुवार को वसन्तोत्सव के तृतीय दिवस को श्री नित्यानन्द आश्रम भक्त मंडल के भक्तो द्वारा श्री श्री 1008 महाप्रभु श्री नित्यानन्द बापजी की गुरु आरती का आयोजन रखा गया है।
वसन्तोत्सव के चतुर्थ दिवस दिनांक 19 फरवरी शुक्रवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा।कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से कमल आग्नेय दिल्ली,राकेश शर्मा बदनावर, दीपक पारिख भीलवाड़ा,राहुल शर्मा उज्जैन एवं चेतन शर्मा राजगढ़ द्वारा हास्य ओर वीर रस की शानदार कविताओं का पाठ किया जावेगा।कवि सम्मेलन के सूत्रधार धार के माटी पुत्र,राष्ट्रीय कवि श्री सन्दीपजी जी शर्मा रहेंगे।
वसन्तोत्सव के अंतिम दिवस शनिवार दिनांक 20 फरवरी को प्रातः 10 बजे कन्या पूजन एवं कन्या भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
नगर के समस्त हिन्दुजन बन्धुओ एवं मातृशक्ति से समिति निवेदन करती है कि आप सभी सपरिवार समस्त कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में पधारकर सभी कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया।
इन सभी तैयारी को देखते हुए धार कलेक्टर आलोक कुमार सिह व पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने भोजशाला का दोरा किया ।

नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.