मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से व पशु स्वास्थ्य विभाग सरदारपुर के द्वारा ग्राम भरावदा में निशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डा. दिलीप गामड़ पशु विस्तार अधिकारी सरदारपुर के मार्गदर्शन में किया गया पशु स्वास्थ्य शिविर मे डा.बी एल ग्रेवाल व डा. कुंदन वर्मा व डा. गुलाब जी प्रजापत गो सेवक ने अपनी सेवाएं दी पशु चिकित्सक डॉक्टर ग्रेवाल ने बताया कि शिविर में कुल 230 पशुओं का निशुल्क उपचार कर औषधि वितरण की गई और बताया गया कि सर्दियों में अपने पशुओं का रखरखाव किस तरह करें इसके बारे में भी जानकारी पशुपालकों दी पशु चिकित्सक डॉ कुंदन वर्मा ने बर्ड फ्लू रोकथाम के बचाव के बारे में जानकारी दी कोई भी पक्षी अगर मृत मिले तो पशु चिकित्सक को सूचना दें उक्त बात कही शिविर में आयोजक अर्जुन हाडा ने पशु चिकित्सकों का श्री राम जी का फोटो व गमछा बैठकर सम्मान किया गया व बताया कि कोराना काल की भयावह स्थिति में पशु चिकित्सको ने भी अपनी जान जोखीम में डालकर पशुओं का इलाज किया इसके लिए यह भी सम्मान के पात्र है वह हमारे गांव भरावदा में वर्ष में दो बार पशु स्वास्थ्य चिकित्सक शिविर का आयोजन निशुल्क किया जाता है आज हमारे गांव में कोई भी पशु गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं है
शिविर में समस्त ग्रामीण पशुपालक का सहयोग रहा।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002