अमझेरा पुलिस थाना प्रभारी राजू मकवाना के नेतृत्व मे मिली बडी सफलता,जैन मंदिर मे हुई दोनो चोरियों का पर्दा फाश किया,चार आरोपी धराये।

0

मध्यप्रदेश के धार जिले थाना अमझेरा पुलिस को मिली बडी सफलता,जैन मंदिर मे हुई दोनो चोरियों का पर्दा फाश किया चार आरोपी धराये,अज्ञात बदमाशो द्वारा नवनिर्मित जैन मंदिर मे पत्थर उठाने वाली क्रेन मे उपयोग होने वाली करीबन 250 फिट केबल चोरी की गई थी तथा पिछले महिने भी बदमाशो द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया था तथा इस बार उसी पत्थर उठाने वाली क्रेन की 150 फिट केबल चोरी की थी। इसी पर थाना अमझेरा पर अपराध क्रंमाक 38/2025 तथा 267/2025 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध किया गया था। जिस पर कस्बा अमझेरा मे हो रही लगातार चोरियों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के निर्देशन मे एंव एस.डी.ओ.पी.विश्वदीप परिहार के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अमझेरा राजू मकवाना के नेतृत्व में टीम का गठन कर इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये थे। जिस पर से नवागत थाना प्रभारी राजू मकवाना द्वारा अपनी सूचना तंत्र को सक्रिय किया जिस पर से मुखबिर सूचना पर चार बदमाशो संजय खराडी निवासी कोलुकुआ, कुंदन सिंगार निवासी नालापुरा, विपुल भाबर निवासी इडरिया, नरसिंह भाबर निवासी इडरिया को गिरफ्तार किया गया उक्त चारो पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज थे उक्त चारो बदमाशो से पूछताछ किया तो आरोपिंयों द्वारा जैन मंदिर मे दोनो बार चोरी करना स्पष्ट किया उक्त चारो आरोपियों से घटना मे चोरी किया गया माल जप्त किया गया है

उपरोक्त प्रकरण मे थाना प्रभारी व टीम निरीक्षक राजू मकवाना के नेतृत्व मे उप उपनिरीक्षक दिलीप खांडे, सउनि रामसिंह मुनिया, प्रआर रामकृष्ण गामड, प्रआर पवन अमलियार, आरक्षक करन कौशल, आरक्षक राहुल चौहान, की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.