क्षत्रिय लोधा लववंशी युवा संगठन 2026 का गठन,लखन लववंशी नाननखेड़ा युवा संगठन के बने जिला अध्यक्ष…
क्षत्रिय लोधा लववंशी समाज के युवा संगठन वर्ष 2026 की नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह गठन प्रदेश अध्यक्ष पंकज पटेल लोधा एवं धार जिला अध्यक्ष संतोष पटेल के निर्देशानुसार तथा युवा संगठन जिला अध्यक्ष लखन लववंशी लोधा की सहमति से किया गया।
रविवार, 25 जनवरी 2026 को क्षत्रिय लोधा लववंशी समाज की वार्षिक बैठक ग्राम आमखेड़ा, धार में आयोजित की गई। बैठक में धार जिले के सक्रिय युवाओं की सर्वसम्मति से नई जिला युवा कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें समाज के ऊर्जावान युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

बैठक में राष्ट्र के प्रति समर्पण, धर्म जागृति, शिक्षा, नारी सशक्तिकरण, नशामुक्ति, सामाजिक एकता, गरीब वर्ग के उत्थान एवं युवा शक्ति को संगठित करने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। उपस्थित सदस्यों ने एकमत होकर नई कार्यकारिणी को संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का दायित्व सौंपा।

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष लखन लववंशी लोधा (नाननखेड़ा) ने वर्ष 2026 की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सभी पदाधिकारियों को संगठन के प्रति निष्ठा और समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया।
क्षत्रिय लोधा लववंशी युवा संगठन 2026 – जिला कार्यकारिणी
संरक्षक: कृष्णा पटेल (खरसोडा), उपाध्यक्ष: ऋषभ पटेल (छटीया), गोपाल दाहोदिया (नाननखेड़ा) ,कोषाध्यक्ष: श्याम बनिया (खरसोडा),
उपकोषाध्यक्ष: मनोज सवराया (जेतपुरा), सचिव: अखिलेश सवराया, गोपाल भाटी (चिलूर),
सह-सचिव: विजय घाटिया (ओसरा), संगठन मंत्री: राहुल भेरूसिंह पटेल (नाननखेड़ा),
प्रचार मंत्री: अर्जुन पटेल (खड़ी), रोहित सोनंदवाडिया (तौरनोद),
मीडिया प्रभारी: प्रतीक सिंह राठौर (रेवाटिया, दसाई), रोहित हाड़ा (भरावदा),
प्रवक्ता: विमल लववंशी (खरसोडा),
सोशल मीडिया प्रभारी: योगेश पटेल, कीर्तन पटेल (छटीया),
कार्यकारिणी सदस्य: संदीप सवराया (नाननखेड़ा),सचिन पटेल (भलगांवड़ी),प्रवीण दनगाया (जेतपुरा),पंकज पटेल (सोनीयाखेड़ी),संजय बनिया (सुनारखेड़ी),अमित लववंशी (सकतली)
नई कार्यकारिणी ने समाज के युवाओं को संगठित कर शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सेवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। बैठक के अंत में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान किया गया तथा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया गया।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002