बसंत पंचमी के पावन पर्व पर भोजशाला मे भोज उत्सव मनाने हेतु कार्य योजना बनाई , समिति की वृहद बैठक सम्पन्न

0

मध्यप्रदेश के धार जिले मे अति प्राचीन मां सरस्वती मंदिर भोजशाला के गौरव की पुनर्स्थापना हेतु संकल्पित हिंदू समाज एवं महाराजा भोज स्मृति वसंत उत्सव समिति धार द्वारा आगामी 3 फरवरी 2025 को मनाई जाने वाली सरस्वती जन्मोत्सव बसंत पंचमी को लेकर नगर की बृहद बैठक का आयोजित की गई , बैठक में सैकड़ों की संख्या में समाज जन विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, समाजसेवी, मातृशक्ति एवं समिति के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। गीत के पश्चात समिति के अभिषेक चतुर्वेदी द्वारा अतिथि परिचय दिया,तत्पश्चात भोज उत्सव समिति के महामंत्री सुमित चौधरी द्वारा आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा उपस्थित जन समुदाय के सामने रखी गई एवं सुझाव मांगे गए ।उपस्थित जन समुदाय द्वारा अपने अपने सुझाव एवं विचार रखें ।बसंत पंचमी का त्योहार ऐसे समय आता है जब चारों तरफ उत्साह और उल्लास का वातावरण होता है, प्रकृति नए रूप में शृंगारित होती है। बसंत पंचमी के त्यौहार पर पूरे उत्साह उल्लास के साथ प्रत्येक हिंदू घर में रंगोली बनाई जाए,घर घर में भगवा ध्वज फहराया जाए ,शाम के समय 5 दीपक लगाकर बसंत पंचमी का त्यौहार समाज जन मनाएं ,1 दिन पूर्व नगर में वाहन रैली निकाली जाए, सरस्वती जन्मोत्सव पूरे भारतवर्ष में सबसे बड़े पैमाने पर धार में ही मनाया जाता है अतः धार के बसंत उत्सव के कार्यक्रम का संपूर्ण जिले के साथ-साथ प्रदेश एवं देश के अन्य हिस्सों में भी प्रचार हो ऐसी व्यवस्था की जाए। बसंत पंचमी कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र बस्ती के प्रत्येक घरों में भेजे जाएं।ट्विटर पर भोजशाला का प्रचार प्रसार हो। ऐसे अनेक सुझाव समाज जन द्वारा दिए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भूपेंद्र जी कसेरा माननीय विभाग संघचालक धार विभाग ने अपने उद्बोधन में कहा कि भोज शाला हिंदू धर्म के लिए एवं नियमित रूप से सत्याग्रह में आने वाले सत्याग्रहियों के लिए शक्ति का केंद्र है, एक ऊर्जा का स्त्रोत है।,गर्भ गृह में निश्चित रूप से एक अलौकिक अनुभव की अनुभूति होती है। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान परिदृश्य को देखकर यह विश्वास बना है कि मां सरस्वती मंदिर भोजशाला का गौरव भी शीघ्र ही अपने पुराने वैभव को प्राप्त करेगा। बैठक में अध्यक्ष सुरेश जलोदिया जी द्वारा नवीन कार्ययोजना की घोषणा की गई l इस दौरान धार विभाग प्रचारक दिनेश जी तेजरा उपस्थित रहे जिसमें धन संग्रह टोली अशोक जैन, कृष्णा नागर ,द्वारका अग्रवाल, हेमंत दोराया,राजेश शुक्ला, सुरेश जलोदिया,बाबूलाल नायक ,सतीश सोनी, प्रवीण गोधा, योगेश देवड़ा, पप्पू डामोर, जगदीश राठौर, अशोक जाट जैतपुरा भोजशाला सज्जा हेतु बंटी राठौर, पंडाल टेंट हेतु श्याम मालवा, अतुल कालभवर, लाइट साउंड हेतु निलेश परमार, अतिथि व्यवस्था हेतु महेश गर्ग, द्वारका अग्रवाल,वेदारंभ संस्कार हेतु पंडित देवेंद्र शर्मा,पंडित अर्पित जोशी, अभिषेक चतुर्वेदी,शोभायात्रा हेतु विजय सिंह चौहान काठमांडू, चेतन शर्मा, सुमित चौधरी यज्ञ हवन हेतु द्वारकाधीश राठौर, धर्मसभा हेतु राजेश शुक्ला, प्रवीण गोधा,योगेश देवड़ा, प्रचार प्रसार हेतु बंटी राठौर, अभिषेक मालवीय, गौरव पांडर, मीडिया हेतु संजय शर्मा पत्रकार, मोहन राठौर, महेंद्र ठाकुर, सोशल मीडिया हेतु श्रीश दुबे, यश मालवा, यश शुक्ला , भोजन स्टाल हेतु महेश अग्रवाल, विश्वास पांडे, अतिथि वाहन हेतु यश शर्मा, आदित्य जी एवं मातृशक्ति संपर्क हेतु सुनीता शर्मा, कलावती रघुवंशी, चंदा भाभर, सरला पांडर, डोली जाधव, कृपा चौहान, डोली जाधव, ज्योति अटारे,सुमन जाट, को कार्य व्यवस्था सौंपी। साथ ही सरस्वती जन्मोत्सव हेतु निखिल जोशी को संयोजक बनाया गया, एवं भोजशाला के बाहर व्यवस्था हेतु राजेश जी शुक्ला को प्रभारी बनाया गया। बड़ू जी भाभर को सत्याग्रह प्रमुख मनोनीत किया गया। बैठक में वरिष्ठ मार्गदर्शक विमल जी जैन,गोपाल शर्मा, भोज उत्सव समिति संरक्षक अशोक जैन, विश्वाश पांडे,बाबूलाल नायक, कृष्ण लाल नागर ,द्वारका अग्रवाल समिति अध्यक्ष सुरेश जलोदिया,महामंत्री सुमित चौधरी, उपाध्यक्ष प्रवीण गोधा सह कोषाध्यक्ष ओम प्रजापत ,श्रीमती सरला पांडर, कोषाध्यक्ष ओम प्रजापत ,, पूर्व अध्यक्ष शैलेश यादव समिति के वरिष्ठ जगदीश राठौर, द्वारका अग्रवाल, मोहन देवड़ा, संजय शर्मा ,सतीश सोनी, विक्रम लववंशी, शुभम पटेल, निखिल जोशी, बलवीर अरोरा, दिनेश पटेल, , बलराम प्रजापत, संजय मेहता ,किशन द्विवेदी, एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सरला पांडर, कलावती रघुवंशी, उषा पवार, चंदा भाभर, काली बेन ,तारा चौहान कृपा चौहान, सुनीता शर्मा ,संगीता दीदी, जमना बेन सहित मातृशक्ति उपस्थित थे कार्यकारिणी सदस्य : विक्रम जी लववंशी , शुभम जी राठौर ,संजय जी शर्मा , धर्मेन्द्र जी रघुवंशी , सुनिल जी काकरिया, मनिष जी जायसवाल , योगेश जी देवडा, अभिषेक चतुर्वेदी,पराग भोसले,विजय वर्मा,गोपाल वैष्णव, ईश्वर वैष्णव,प्रकाश कसेरा,सुनील ककरिया,चेतन शर्मा, लक्की सिसोदिया,विक्की राठौर,अंकित भावसार,अमर जायसवाल चुन्नू,प्रीतम वर्मा, संदीप पाटीदार, डॉ संदीप चौधरी किशन द्विवेदी,सुनील पांडर,रवि सिकरवार,विजय चौहान,महेश राठौर,संजय मकवाना, यश शुक्ला रहेंगेसमिति द्वारा सकल हिंदू समाज से प्रति मंगलवार भोजशाला में होने वाले सत्याग्रह में उपस्थित होने का आग्रह किया । उक्त जानकारी भोज उत्सव समिति के महामंत्री सुमित चौधरी ने दी ।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

Leave A Reply

Your email address will not be published.