दसाई : गोपाल कृष्ण गौशाला में गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट कार्यक्रम बड़े उत्साह से मनाया गया..

0

गोपाल कृष्ण गौशाला सुरभि धाम दसाई जि.धार गौशाला परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला व जनपद के जनप्रतिनिधिगण,क्षेत्रीय विधायक, ग्राम पंचायत दसाई सरपंच, पर्यावरण प्रेमी,वरिष्ठ पत्रकार गण एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक गण एवं ग्राम दसाई के समस्त गौभक्त श्रद्धालु गण एवं दैवी स्वरूपा माताएं बहनों की मंगलमय उपस्थित में हिन्दू सनातन संस्कृति का पवित्र त्यौहार दीपावली के एक दिन बाद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा की एकम के दिन भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप में श्री गोवर्धन जी पर्वत की पूजा, पारम्परिक गाय गोहरी पर्व ,गौवंश रक्षा संवर्धन संकल्प वर्ष ,के रुप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर गाय गौ और गंगा पूज्यनीय है और गोमाता की सेवा करने वाला बडा भाग्यशाली होता हैं वही गोमाता के गोबर ,दुध से लगाकर सभी चीजे अमृत का काम करती हैं । इसलिये हमेशा गोमाता की सेवा करते रहना चाहिये उक्त विचार शनिवार को गोपालकृष्ण गोशाला में आयोजित गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष सरदारसिह मेड़ा ने कहें ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रताप ग्रेवाल ने की । कार्यक्रम में जिलापंचायत सदस्य कु.गायत्री राजपुरोहित, जनपद सदस्य बालमुकुन्द्र पाटीदार,धूलजी रेवाटिया, ग्राम पंचायत सरपंच कन्हैयालाल परमार,उपसरपंच हितेश डुंगाजी, भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलापंचायत सदस्य रामेश्वर मुकाति थे । कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियो द्वारा गोमाता का पूजन के साथ आरती की ।

श्रीग्रेवाल ने कहा कि हम मकान तो बडे-बडे बनाते हे मगर उसमें गाय को पालने की व्यवस्था नही रखते है आज आवश्यकता हैं गाय को पालने की ताकि हमारा घर का वार्तावरण भी अच्छा रहे ।स्वागत भाषण गोशाला के अध्यक्ष अशोक सिंह रघुवंशी ने कहाॅ कि आज व्यक्ति कुत्ते पालने का शोकं रहता है मगर गोमाता को पालने का मन कम रहता है जबकि गौमाता में भगवान का वास होता हैं ।सम्मान समारोहः-इस पावन अवसर पर हमेशा गोशाला में सेवा देने वाले राधेश्याम विश्वकर्मा ,डा.कुन्दन वर्मा , प्रेमनारायण पटेल, नारायण मुकाति,देवेन्द्र पाटीदार,रामकरण पटेल,बाबूलाल चावडा,लालचंद पाटीदार, के अलावा गोशाला में काम करने वाले बबलु,रवि नारायण लक्ष्मीनारयण और विशाल का सम्मान भी समिति द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का संचालन राकेश नाहर ने किया । आभार राजकुमार पाटीदार ने व्यक्त किया । इस अवसर पर रामनारायण पाटीदार,सुरेश पाटीदार देवेन्द्र पाटीदार,दिलीप सोनी,रवि वालासिवा, सोहन पाटीदार, रुपेश पाटीदार,जीवन पाटीदार,लालचंद सालसी, गोवर्धन लाल पाटीदार, गजेन्द्र पुराणिक, गोवर्धन जोशी, अनिल जोशी सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.