सकतली : उपचुनाव मे ग्राम पंचायत सकतली के सरपंच पद हेतु शांतिबाई पति बद्रीलाल लववंशी सकतली ने सुमित्रा पति मोहन लववंशी भिडोता से 156 वोटो से बडी जीत हासिल की , क्षेत्र मे खुशी का माहौल।

0

उपचुनाव मे ग्राम पंचायत सकतली के सरपंच पद हेतु शांतिबाई पति बद्रीलाल लववंशी सकतली ने सुमित्रा पति मोहन लववंशी भिडोता से 156 वोटो से बडी जीत हासिल की , क्षेत्र मे खुशी का माहौल।

मध्यप्रदेश के धार जिले के धार तहसील के ग्राम पंचायत सकतली पिछले पंचायत चुनाव मे महिला अनुसूचित जाति से आरक्षित होने से पंचायत मे एक भी अनुसूचित जाति के सदस्य नही होने के कारण चुनाव नही हो पाये थे, जिसके कारण दिनांक 13 जुन को मतदान हुआ था ,इस चुनाव मे ग्राम पंचायत सरपंच पद हेतु दो प्रत्याशी सुमित्रा मोहन लववंशी भिडोता व शांतिबाई पति बद्रीलाल लववंशी मैदान मे उतरे थे ।
प्रचार के दोरान दोनो ने अपनी ताकत झोक दी थी ।
आज 17 जुन को परिणाम मे मोहन जुगाड को 156 वोटो से कडी टक्कर देते हुए शांतिबाई पति बद्रीलाल लववंशी सकतली भारी वोटो से विजय हुऐ ।
क्षेत्र मे डोल ढमाके व फुल से विजय प्रत्याशी का स्वागत कर खुशी मनाई जा रही है।

प्रधान संपादक
नयन लववंशी
5261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.