प्रसिद्ध कथाकार पंडित प्रदीप जी मिश्रा के स्वागत मे भव्य वाहन रैली गुरुवार दो बजे घाटा बिल्लोद से प्रवेश करेंगे साथ कोद पहुचेंगे ,कथा की व्यवस्था की जिम्मेदारी 25 समिति के कंधे पर, भोपाल से 60 वर्षीय महिला पहली श्रोता कथा स्थल पर पहुंची।

0


एमपी धार – बदनावर के कोटेश्वर मे अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा के लिए गुरुवार को दोपहर 2:बजे धार जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे। घाटाबिल्लोद से धार जिले में प्रवेश अवसर पर वाहनों के काफिले के साथ कोद तक वाहन यात्रा के माध्यम से शोभायात्रा के रूप में कोद तक लाया जाएगा। आयोजक शरद सिंह सिसोदिया ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा का घाटाबिल्लोद से प्रवेश होगा जो वाहनों के काफिले के साथ लेबड सादलपुर, नागदा कानवन होते हुए बदनावर पहुंचेगा,यहां से पेटलावद मार्ग की और मुड़ते हुए बखतगढ़, रेशमगारा होते हुए कोद पहुंचेंगे। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया जाएगा।
आयोजन को लेकर प्रबंधन व्यवस्था की अंतिम बैठक बुधवार को हुई सम्पन्न


श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन को लेकर बनाई गई विभिन्न प्रकार की 25 समितियों पर प्रबंध समिति के 50 सदस्यों को सभी समितियों में जिम्मेदारी दी गई। प्रत्येक समिति में प्रबंध समिति के दो सदस्यों को नियुक्त किया गया जो आवंटित समिति का निरंतर अवलोकन करेंगे। प्रबंध समिति के सदस्यों को वॉकी टॉकी मोबाइल के जरिए संपर्क में रखा जाएगा जो मंच के पीछे स्थापित कार्यालय से जुड़े रहेंगे प्रत्येक गतिविधि एवं आवश्यकता के लिए संबंधित स्थल से ही कार्यालय पर सम्पर्क करेंगे।
कथा प्रारंभ होने के 2 दिन पूर्व भोपाल से 60 वर्षीय महिला कथा स्थल पर कथा श्रवण करने के लिए पहुंची। बैठक में समूचे अंचल के स्थानीय नेता समाजजन जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।

नयन लववंशी

प्रधान संपादक

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.