क्षत्रिय लोधा समाज धार झाबुआ के लोधा युवा संगठन जिला नव वर्ष हेतु अध्यक्ष पद हेतु नव निर्वाचित लखन पटेल सुनारखेड़ी को लोधा युवा संगठन के जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

0

मध्यप्रदेश धार के मुख्यालय पर क्षत्रिय लोधा समाज धर्मशाला मे एक सभा आयोजित हुई ,इस मोके पर क्षत्रिय लोधा समाज के निर्माण समिति ,सामुहिक समिति ,शिक्षा समिति सहित अन्य समिति पुर्व लोधा युवा समिति अध्यक्ष व पदाधिकारी वरिष्ठ समाज व युवा वर्ग ने बडी संख्या मे भाग लिया ।
इस अवसर पर पुर्व युवा अध्यक्ष विनोद पटेल अमोदिया ने पिछले वर्ष का आय व्यय व युवा संगठन के कार्यकाल मे आयोजित समाज के उत्थान के आयोजित कार्यक्रमो की उपलब्धी व समाज को राजनैतिक, समाजिक व आर्थिक रुप से आत्म निर्भरता व समाज मे घटते शिक्षा स्तर ,बेटी बचाओ ,बेटी पढाओ, युवा वर्ग को नशामुक्त केसे हो इन विशेष बिंदु को लेकर विशेष चर्चा की गई।

आने वाले वर्ष मे समाज की सभी समितियो के पदाधिकारी व वरिष्ठ समाज सहयोग से समाज मे ओर भी बेहतर उपरोक्त समस्या व चुनौती से क्षेत्र ऐक जुट होकर लिए इस विषय भी गहन चर्चा की ।
इस मोके प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष 2023 के लिए नव निर्वाचितो की इकाई गठित करने का प्रस्ताव रखा समाज के वरिष्ठ जनो की सहमति से युवा वर्ग के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
युवा वर्ग की लखन पटेल सुनारखेडी व चंद्रशेखर कामदार(लोधा)सरदारपुर जो कि रक्त दान के क्षेत्र मे अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए समाज की सेवा मे विशेष योगदान से सुशोभित से अलक्षित के नाम प्रस्तावित किया गया ।
पदाधिकारीयो के समक्ष दोनो नाम अपने आप मे अवांछनीय थे
गहन रूप विचार मंथन व युवा वर्ग की पहली पसंद को देखते हुए लखन पटेल सुनारखेडी के नाम पर मुहर लगाते हुए समाज की युवा वर्ग की बागडोर 2023 के लिए सौपी गई ।
इस निर्वाचित होने की खबर से युवा वर्ग मे खुशी का माहौल देखा गया
वही लखन पटेल ने कहा कि मै मेरी इकाई के सभी सदस्य समाज के लिए के सबसे पीछे खडे सदस्य की समस्या के लिए हर समय लडेंगे व समाज मे बुराई हमारे लिए बडी चुनौती को स्वीकार करते हुए हम लक्ष्य को हासिल करेंगे।
इस मोके पर सभी वरिष्ठ पदाधिकारी गणो ने माला पहनाकर आशीर्वाद प्रदान करते होशला बडाते हुए स्वागत व शुभकामनाए दी ।

प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.