युवा अर्जुन हाडा भरावदा ने अपने जन्मदिवस पर बुडे बुजुर्गो को आंखो को रोशनी देने का संकल्प लिया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 35 मरीजो का करवाया नेत्र आप्रेशन।

0

एमपी धार- आपने अक्सर देखा या सुना होगा कि आज के युवा अपने जन्मदिन पर केक काटना व अपने मित्रो के साथ मिलकर बडी होटलो मे शराब कबाब की पार्टी ।
आज हम आपको आज 21वी सदी के युवा की बात कर रहे है अपने मित्रो के जन्मदिन शादी विवाह व अन्य शुभ कार्यक्रमो पर पौधे गिप्ट के तोर पर भेट करते है
उनका नाम है लौधा अर्जुन हाडा मध्यप्रदेश के सरदारपुर तहसील के भरावदा निवासी एक मध्यम वर्ग किसान का बेटा उनके दिमाग मे बचपन से ही समाज सेवा व वन संरक्षण के प्रति बचपन से झुकाव रहा ।
आज वह सहज सरल व गंभीर स्वभाव का युवा अपने जन्मदिन गत पांच वर्ष से गरीब बुडे बुजुर्गो को आंखे खराब हो चुकी है जिनके जीवन मे अंधेरा छा गया है नेत्र शिविर आयोजित कर उनके जीवन मे रोशनी देने की कोशिश कर रहे है ।
आज हमारे समाज देश के हर युवा की लौधा अर्जुन हाडा से प्रेरित होकर समाज देश के लिए जनहित के कार्य करने लगे तो समाज मे फैली हर बडी व गंभीर समस्या से हम निजात पा सकते है हमे शासन की योजना की तरफ मुँह नही ताकना नही पडेगा आज भी उनके जन्मदिन पर नेत्र शिविर का आयोजन हुआ कार्यक्रम के मुख्य आतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के ब्लाक मेडिकल आफिसर डाक्टर नरेंद्र मिश्रा,विशेष अतिथि दसई चोकी प्रभारी प्रशांत पाल, क्षत्रिय लोधा लववंशी समाज के अध्यक्ष सुभाष पटेल व सभी पदाधिकारीगण क्षत्रिय लोधा लववंशी युवा संगठन अध्यक्ष विनोद पटेल व सभी पदाधिकारीगण का सम्मान भी किया गया। इस मोके पर आज भी 35 नेत्र रोगी का परिक्षण सहायक नेत्र चिकित्सक प्रियंका साधु द्वारा परिक्षण कर आप्रेशन के लिए चोइथराम हास्पिटल इंदौर निःशुल्क भेजा गया ।
इस नेत्र शिविर मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरावदा का विशेष योगदान रहा ।
इस मोके पर वरिष्ठ पत्रकार अमृतलाल मारु,सुदर्शन न्युज चेनल रिर्पोटर व भोज न्युज के प्रधान संपादक नयन लववंशी,ट्प्पा तहसील दसाई पत्रकार संघ अध्यक्ष मनीष चौधरी , सचिव पवन पाटीदार सहित बडी संख्या मे गणमान्य मोजुद थे ।

नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.