बजरंगदल द्वारा धूमधाम से निकाली गई शौर्य यात्रा।
एमपी,धार-गीता जयंती के पावन पर्व पर विहिप बजरंगदल द्वारा जिले में विगत माह मे कई स्थानों पर शौर्य यात्रा का महोत्सव बडे ही श्रद्धा व आस्था मनाया जा रहा हो ।इसी के निमित्त धार नगर में भी बजरंगदल द्वारा शौर्य यात्रा का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया।
इसके पूर्व स्थानीय लालबाग परिसर में एक सभा का आयोजन भी किया गया
सर्व प्रथम मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर श्रीराम एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया
तत पश्चात जिला मंत्री विक्रम सिंह राठौर द्वारा मंच पर उपस्थित समस्त अतिथियों का परिचय एवं स्वागत शाल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया
स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष श्री परमानंद विश्वकर्मा द्वारा किया गया
उद्बोधन महामंडलेश्वर श्री नरसिंहदास जी महाराज(मांडव) द्वारा किया गया
एवं मंच पर उपस्थित अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कवि श्री संदीप शर्मा ने अपनी कविताओं के द्वारा युवाओं में उत्साह एवं शौर्य भर दिया
इसी के साथ मंच पर प्रांत सहसमरसता प्रमुख वीरेंद्र जी राठौड़,विभाग संयोजक लाखन सिंह जादौन, नगर अध्यक्ष गौरव राठौड़, नगर संयोजक चेतन चौहान
उपस्थित रहेतत पश्चात शौर्य यात्रा प्रारम्भ हुई जो कि लालबाग से होती हुई उटवाद दरवाजा से धानमंडी होते हुए आंनद चौपाटी पर पहुंची नगर में जगह जगह इस भव्य शौर्य यात्रा का समाज द्वारा पुष्पों से स्वागत किया गया।
युवाओं द्वारा भगवा पताका लहराते हुए श्री राम एवं भारत माता की जय के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते गए राजवाड़ा चौक पर शौर्य यात्रा का समापन श्री राम जी की आरती के साथ किया गया।
इस भव्य शौर्य यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला सहमंत्री अरविंद जी वैष्णव द्वारा यात्रा में सम्मिलित हुए सभी युवाओ,मीडिया बंधुओ एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग एवं सफलता पूर्वक निकाले गई यात्रा का आभार प्रकट किया गया।
इस सुअवसर पर धार नगर विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में समाजजन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई
मंच का संचालन जिला मंत्री विक्रम सिंह राठौर द्वारा किया गया
उक्त जानकारी नगर मंत्री अक्षय जोशी द्वारा दी गई।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002