धार दसई इस प्रकार कोराना महामारी मे आप हम सभी ने जिस प्रकार आम लोगो ने प्रकोप झेला है उसे भुला नही जा सकता अपना अपना नही हुआ वही पुलिस,डॉक्टर व पत्रकार ने अपने परिवार से दुर रहकर निस्वार्थ भाव से जिस प्रकार अपनी जिम्मेदारी बखुबी से निभाई ,उसे भुलाई नही जा सकती, उनके लिए कोई शब्द नही है ।
इसी कडी मे आज दसई पुलिस चोकी पर भाजपा जिला महिला मोर्चा के तत्वावधान मे कोराना काल में जिन्होंने अपने जान पर खेलकर सेवा प्रदान करने वाले पुलिस चोकी प्रभारी प्रशांत पाल समस्त स्टाफ अपने कर्तव्य पर डटे रहे उसी के तहत प्रधान आरक्षक ईश्वर भुरिया व पुनम सिंह को रक्षा सूत्र बांधा कर उनके स्वास्थ्य व सम्मानित जीवन की कामना की।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री श्रीमती अनामिका सिंह ठाकुर , सरपंच महोदया प्रेमाबाई बामनिया ,नमो नमो मोर्चा भारत के संभाग उपाध्यक्ष सुरेश पाटीदार , उपसरपंच दिनेश पटेल, देवेंद्र पाटीदार, राजेश भूत, प्रकाश पाटीदार, मोतीलाल वालाशिवा, बंटी परमार, महेंद्र पंवार
आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रतिक सिंह राठौर दसई धार