मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा कोराना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वालेंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
धार – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद तिरला ब्लाक द्वारा कोरानाकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वालेंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम तिरला थाना परिसर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि धार नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी तिरला रंजीत सिंह बघेल, जन अभियान परिषद तिरला ब्लॉक समन्वयक श्रीमती रजनी यादव, हमारा प्रयास सेवा संस्थान अध्यक्ष संजय शर्मा,खरसोड़ा विकास सेवा समिति अध्यक्ष विकास शर्मा ,योगेश मालवीय,एसआई राजेश सिंह चौहान उपस्थित रहे।
सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने सभी कोरोना वालंटियर को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हमारा देश कोरोना वायरस मुक्त नहीं हुआ है आज भी देश में हजारों की संख्या में रोज नए केस आ रहे हैं हमें संभावित तीसरी लहर को रोकना है जिसके लिए आज भी सावधानियां रखना है जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर ने दूसरी लहर में एक योद्धा के रूप में काम किया है हमें उन सभी पर गर्व है।
तिरला ब्लाक के सभी कोरोना वालेंटियर्स खेमराज लववंशी गणेश पटेल अरविंद घाटिया कृष्णा लेडगाया दिलीप दास वैष्णव,कालूराम पाल,डॉ रविंद्र तम्बोलिया,डॉ मलिक, सूरज शर्मा,अशोक सिंगारे सहित अनेक कोरोना वालेंटियर्स को सम्मानीय किया। कार्यक्रम के अंत में थाना परिसर में एक फलदार पौधा अतिथिओं द्वारा लगाया गया।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002